24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर संभाग के होनहार विद्यार्थियों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने के उद्देश्य से उदयपुर की अग्रणी संस्थान ’’द रेडियेंट ऐकेडमी’’ की प्रतिष्ठित एवं बहुप्रतिक्षित परीक्षा ’’स्टार’’इस वर्ष समस्त उदयपुर संभाग, बांसवाड़ा, डूगरपुर, राजसमन्द, चितौड़गढ़, ऋषभदेव, आसपुर, फतहनगर, आमेट, सिरोही, आबूरोड़, नीमच आदि स्थानों पर आयोजित की जाएगी।
पोस्टर विमाचन में निदेशक में कमल पटसारिया, जम्बू जैन, नितिन सोहाने, ं शुभम गालव एवं सीनियर मैथ्स फैकल्टी युगांशु जैन उपस्थित थे।
संस्थान के फिजिक्स हेड व निदेशक कमल पटसारिया ने बताया कि ’’स्टार’’ परीक्षा संभाग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे लाने का एक बड़ा मंच है ।
’’स्टार’’ परीक्षा में जिसमें कक्षा 5वीं से 10वीं के बच्चे भाग ले सकते है। हर कक्षा से प्रथम 20 बच्चों को साइकिल, टेबलेट, मोबाईल, हेडफोन, घड़ी, बैग, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया जाएगा।
’’स्टार’’ परीक्षा में पोस्टम विमोचन मे वाइएसीपी हेड व निदेशक शुभम गालव ने यह ’’स्टार’’ का पाचवें संस्करण है। व परीक्षा का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट अथवा परीक्षा का आयोजन रेडिएंट टाॅवर ओपोजिट एम.डी.एस स्कूल, सेक्टर 3, नवकार काॅम्पलेक्स, यूनिवसिर्टी रोड़ में रहेगा। विद्यार्थी ’’स्टार’’ परीक्षा के माध्यम से सत्र 2024-25 की कक्षाओं में प्रवेश एवं छात्रवृति भी पा सकते है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.