Site icon 24 News Update

उदयपुर में भाजपा विधायक के खिलाफ पर्चों से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उदयलाल डांगी के खिलाफ एक संगठित साजिश के तहत रात के अंधेरे में पर्चे फेंकने का मामला सामने आया है। इन पर्चों में विधायक को अतिक्रमण करने वाला, हिस्ट्रीशीटर, हत्या का आरोपी और तस्कर बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस भी सतर्क हो गई है और आरोपी को पकड़ने के लिए वल्लभनगर तहसील परिसर समेत अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
पांच महीने से जारी है सिलसिला
जानकारी के अनुसार, बीते पांच महीनों से हर महीने में दो बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अज्ञात लोग रात के समय वल्लभनगर के विभिन्न गांवों में पर्चे फेंक कर चले जाते हैं। इस बार जो पर्चे मिले हैं, उनमें विधायक पर सरकारी कर्मचारियों से मासिक बंधी लेने के आरोप लगाए गए हैं।
विधायक बोले- यह बदनाम करने की साजिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक उदयलाल डांगी ने इस पूरे घटनाक्रम को अपनी छवि खराब करने की सोची-समझी साजिश बताया है। उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास में जुटा हुआ हूं, लेकिन कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।“ उन्होंने यह भी दावा किया कि पर्चों में “पटेल समाज“ के नाम से यह बातें लिखी जा रही हैं, जबकि पटेल समाज उनका अपना समाज है। इससे साफ है कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है।
कोर्ट परिसर, गांवों की गलियों में फेंके जा रहे पर्चे
वल्लभनगर कोर्ट परिसर, रूंडेड़ा और नवानिया गांव जैसे कई स्थानों पर इन पर्चों को रात में फेंका गया। इन पर्चों में दो पेज की सामग्री है, जिसमें विधायक को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं और उन्हें जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की गई है। यह सिलसिला पिछले साल अक्टूबर महीने में शुरू हुआ था। जब पहली बार पर्चे बंटे, तो विधायक के पीए हेमंत चौबीसा ने वल्लभनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से हर महीने यह घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।
सीसीटीवी लगाए गए, लेकिन सुराग नहीं मिला
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वल्लभनगर तहसील परिसर और अन्य प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। लेकिन, अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है। वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया कि “हमारी टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। विशेष जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।“ इस पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है। चूंकि विधानसभा चुनाव के बाद विधायक के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसे में यह संभव है कि विपक्षी दल या व्यक्तिगत दुश्मनी रखने वाले लोग इस घटना को अंजाम दे रहे हों। हालांकि, पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इसके पीछे कौन है। जांच जारी है, और पुलिस का दावा है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

Exit mobile version