Site icon 24 News Update

उदयपुर में खुली ‘भ्रष्टाचार की पोल’, पहली बारिश में ध्वस्त हो गई लाखों की सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर . उदयपुर के ग्रामीण अंचल में घटिया सड़क निर्माण की पोल पहली बारिश में ही खुल गई है । नव नवेली सड़क 15 दिन पहले ही बनी और हल्की बारिश मे जगह जगह से उखड़ गई है। जानकारी के अनुसार उदयपुर के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग खेरवाड़ा द्वारा टेंडर निकालकर दुरुस्त करवाने का कार्य किया गया था । ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य लगभग दो सप्ताह पहले ही कराया था । तभी से सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे । अब इन सड़कों पर पहली बारिश में ही गड्ढे होने लगे हैं । सड़कों की हालात देख कर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है ।

15 दिन पहले बनी थी सड़क, मानसून की पहली बारिश में हुए गड्ढे

दरअसल, ये पूरा मामला उदयपुर जिले के ऋषभदेव पंचायत समिति के तपाना गांव का है । तपाना गांव से घोड़ी गांव के बीच करीब 3 किलोमीटर का रोड़ का निमार्ण कार्य 15 दिन पहले ही ख़त्म हुआ । मानसून की पहली बारिश में ही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है‌। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं और पूरी सड़क धंसती हुई दिखाई दे रही है ।अब इस सड़क से लोगों को गुजरना काफी मुश्किल हो गया है ।वहीं खराब क्वॉलिटी में सड़के निर्माण और इस बड़े- बड़े गड्ढे होने के बाद अब लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है।

खराब क्वॉलिटी से किया गया सड़क का निर्माण

स्थानीय सरपंच दिलीप कलासुआ ने बताया कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ न होने की वजह से और भारी वाहन चलने की वजह से सड़क जगह-जगह उखड़ गई है । विभाग इस पर ध्यान देवे । सड़क की वर्तमान स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार ने लापरवाही बढ़ाते हुए सड़क का निर्माण करवा दिया जो 15 दिन भी नहीं चली।

वही इस बारे में जब पीडब्ल्यूडी खेरवाड़ा के कार्यवाहक एक्सईएन नटवर कुमार और एईएन सुमित मित्तल से बात की तो उन्होंने बताया कि फर्म को पेमेंट नहीं किया है । निमार्ण कार्य सही करवाया जायेगा ।

आपको बता दे की पहली बारिश में जहां तापन और घोड़ी गांव के बीच बनी सड़क की पोल खुल गई है तो वही नजदीक एक अन्य फॉर्म द्वारा भी सड़क बनाई गई है जो गुणवत्ता के साथ होने की वजह से सही मिली है

Exit mobile version