24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। सीमलवाड़ा क्षेत्र में वात्रक बांध से निकलने वाली नहर पहली ही बारिश में टूट गई। नहरों की 5 महीने पहले 2.44 करोड का खर्च करके मरम्मत हुई थी। घटिया निर्माण के चलते पहली बारिश में ही ये नहर जगह-जगह से टूट गई है। घटिया निर्माण के चलते नहरों के टूट जाने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार और मोनिटरिंग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ नहरों को ठीक करवाने की मांग की है। सिंचाई खंड सीमलवाड़ा अंतर्गत वात्रक बांध से निकलने वाली नहरों की ऊंचाई और मरम्मत सहित बांध की स्ट्रेन्थिक, पेचिंग सहित गेट कार्य के लिए 2 करोड़ 44 लाख का बजट जारी हुआ था। ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया। निर्माण कार्य के 5 से 6 महीने में ही बारिश के चलते नहर साकरसी, बरछवाडा, चुंडावाडा, खांदिया गांवों में जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे फसल में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की सप्लाई नहीं मिल सकेगी। ग्रामीणों ने स्थानीय सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदार से मिलीभगत कर घटिया निर्माण करवाने के आरोप लगाए।
पहली ही बारिश में ही टूट गई 2.44 करोड़ खर्च से 5 महीन पहले बनी वात्रक बांध की नहरें

Advertisements
