Site icon 24 News Update

उदयपुर के पहलवानो ने राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता मे जीते दो ब्रोज़ मैडल

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. राष्ट्रीय सीनियर कुराश चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब राज्य के लुधियाना शहर मे 23 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित हुई जिसमे राजस्थान से खेलते हुए उदयपुर की महिला पहलवान ओर पुरुष पहलवान (1) मानसी बागड़ी खटीक 87 भार वर्ग मे ब्रोज़ मेडल और (2) अहद अहमद 73 kg भार वर्ग मे ब्रोज़ मेडल (3)साजिया सय्यद ने 52 किलोग्राम में भाग लिया मानसी बागड़ी और अहद अहमद ने कांस्य पदक जीतकर राजस्थान और उदयपुर का नाम रोशन किया l दोनों खिलाडी पहलवान के उदयपुर आने पर श्री लक्ष्मण सिंह अर्जुन उस्ताद व्यायाम शाला पर स्वागत किया गया अखाड़े के संचालक डॉ.हरीश राजोरा ने बताया की इस अवसर पर राजस्थान कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष मांगीलाल कटारिया, नरेश पाल सिंह,दीपक राजोरा पूर्व पार्षद, जीतेन्दर श्रीवास्तव, रवि चौहान, अजय मोदी,नकुल कटारा, प्रांजल रावल, अभिषेक चौहान , विवेक साहू मोहम्मद जीशान, तेजपाल मीणा, अजय खत्री, जगदीश सेन आदि ने पहलवानों पहलवानो को बधाई दीl

Exit mobile version