24 न्यूज अपडेट उदयपुर। चुनाव बीतते ही जनता जनार्दन को झटका देने आ गई हैं टेलीकॉम कंपनियां क्योंकि चुनावी चंदे की वसूली जो करनी है। नेताओं के डर से प्लान नहीं बढाए और अब मतलब सध गया है तो जनता पर महंगाई की मार का हैवी डोज देना तो बनता है। भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के बाद मोबाइल टैरिफ में 10 से लेकर 21 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। सुनील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने ऐलान किया है कि 3 जुलाई 2024 से मोबाइल टैरिफ में संशोधन किया जाएगां 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 265 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। एयरटेल ने कहा कि उसका मानना है कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से मजबूत बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी एआरपीयू 300 रूप्ए से ऊपर होना चाहिए। एयरटेल एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे प्रति दिन की बढ़ोतरी कर रहे हैं। यह खबर आते ही एयरटेली का शेयर भाव खा गया। शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। शेयर ने 1,536 रुपए का स्तर पहुंच गया। एयरटेल का वित्त वर्ष 2024 में कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा 10.52 परसेंट से घटकर 7,467 करोड़ हो गया। पिछले साल यह 8,345 करोड़ था। एक दिन पहले ही रिलायंस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15 से 25 परसेंट बढ़ाने की घोषणा की थी। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होने जा रहे हैं। अब 239 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। वहीं सबसे सस्ता प्लान 155 रुपए का था, जो 189 रुपए में मिलेगा। इधर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 21 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। जियो के रिचार्ज प्लान 25 परसेंट तक महंगे करने के ऐलान के बाद आज रिलायंस का शेयर करीब 2 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड 3,129 रुपए के हाई पर पहुंच गया। इसके कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा है। रिलायंस का शेयर इस साल 20% से ज्यादा चढ़ा है। इस साल की शुरुआत में शेयर 2590 रुपए पर था जो अब बढ़कर 3,129 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं एक महीने में शेयर में 7% की तेजी आई है। 5 साल में रिलायंस के शेयर ने 150% से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.