Site icon 24 News Update

आप-दा राहत मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को नोटिस पर बवाल, प्रदेशाध्यक्ष बोले- “व्यवस्था बनाए रखना जरूरी“

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। भाजपा के कैबिनेट मंत्री कृषि एवं आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को फोन टैपिंग के आरोपों पर कारण बताओ नोटिस दिए जाने के बाद से घमासान मचा हुआ है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मामले को पार्टी का आंतरिक मामला बताया है। उन्होंने कहा कि संगठन समय-समय पर निर्णय लेता है ताकि व्यवस्था बनी रहे। मदन राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी के समर्थकों को उग्र होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया, “हम सब एक परिवार हैं। परिवार में बातचीत से ही समस्याएं हल होती हैं।“ नोटिस के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं। इस पर राठौड़ ने कहा कि यह एक सकारात्मक दृष्टिकोण है और सभी को अनुशासन के साथ काम करना चाहिए।
नोटिस के पीछे की वजह
बीजेपी ने किरोड़ी लाल के फोन टैपिंग वाले बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी किया। पार्टी ने उनके बयान को गलत बताते हुए कहा कि इससे भाजपा सरकार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से चर्चा की थी, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया। लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जो अब तक मुख्यमंत्री के पास लंबित है। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या पार्टी के इस कदम के बाद मुख्यमंत्री उनका इस्तीफा स्वीकार करेंगे। यह मामला भाजपा के लिए एक संवेदनशील आंतरिक मुद्दा बन गया है, जिसका असर आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति पर भी पड़ सकता है।

Exit mobile version