24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। आदिगौड-सनाढ्य ब्राह्मण समाज समिति के तत्वावधान में स्थानीय निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कल बुधवार 25 दिसम्बर 2024 को अ_ारहवां वैवाहिक परिचय सम्मेलन प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगा। समिति अध्यक्ष सत्य नारायण गौड़ ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन हेतु राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश,गुजरात,महाराष्ट्र एवं बिहार के अविवाहित युवक-युवतियों के परिचय प्राप्त हुए है।
समिति प्रवक्ता डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि दूर दराज के क्षेत्रों के युवा जो सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सकते है उनके परिचय देते हुए विडियों क्लीप मंगवाऐ गये है जिन्हें सम्मेलन स्थल पर बडी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। सम्मेलन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए दुर्गेश शर्मा, विनोद पाण्डे, कोमल गौड, बाबू लाल शर्मा, निकुंज भट्ट,राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य एवं राजेन्द्र गौड़ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन हेतु चाणक्य परिवार, आदिगौड़-सनाढ्य, छ:न्याति ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के मय फोटो परिचय युक्त बहुरंगी परिचय पुस्तिका ’परिचय प्रभा ’ का प्रकाशन किया गया है जिसका बुधवार को विमोचन करके सम्मेलन स्थल पर वितरण किया जायेगा।
आदिगौड़-सनाढ्य समाज का परिचय सम्मेलन 25 को

Advertisements
