Site icon 24 News Update

आगे के दरवाजे से आए सीएमएचओ, पीछे के दरवाजे से भाग छूटा नीम-हकीम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा में मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से निजी क्लिनिकों की जांच का अभियान चला तो हडकंप मच गया। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशों के बाद डिग्री से लेकर साफ-सफाई तक की व्यवस्था को देखा और उचित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार के अनुसार संभागीय आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को जिलेभर में जांच अभियान चलाया गया। कुशलगढ़, आनंदपुरी, बागीदौरा, घाटोल और सज्जनगढ़ में कार्रवाई हुई। कई स्थानों पर संभागीय आयुक्त स्वयं भी मौजूद रहे। बीसीएमओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण किया व रिपोर्ट दी।  कुशलगढ़ बीसीएमओ छोटी सरवा में निरीक्षण को गए। बहादुर नाम का व्यक्ति यहां पर अस्पताल चला रहा था। बीसीएमओ का वाहन देख कर वह पीछे दरवाजे से भाग गया। एक महिला की ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। बीसीएमओ की टीम ने ड्रिप उतारी और अस्पताल को सील करवा दिया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाईै। इसके अलावा अन्य दो अस्पतालों पर भी छापे मारने पहुंचे, लेकिन वह अस्पताल बंद कर भाग गए। बागीदौरा बीसीएमओ डॉ प्रवीण लबाना ने संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की मौजूदगी में दो जगह कार्रवाई की। मनीषा दवाखाना औार राहुल दवाखाना बिना किसी परमिशन के चल रहे थे। दोनों पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। फिलहाल दोनों अस्पतालों को सिल कर दिया है। आनंदपुरी क्षेत्र में एक को नोटिस दिया गया है।  घाटोल में 6 निजी क्लिनिक को बंद कराया। दवाखाना में बायोमेडिकल वेस्ट नहीं मिला। आरके दवाखाना भूंगड़ा रोड में भी बायोमेडिकल वेस्ट नहीं मिला। आशीर्वाद दवाखाना में किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले।

Exit mobile version