Site icon 24 News Update

अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई में 64 वाहन मशीनरी जब्त, 39 एफआईआर दर्ज

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट जयपुर। अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेश में खान विभाग की कार्रवाई जारी है। गुरूवार को भीलवाड़ा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, डूंगरपुर में 2 जेसीबी सहित 64 मशीनरी और वाहन जब्त किये गये हैं वहीं भीलवाड़ा में 35 और भरतपुर में 4 एफआईआर दर्ज करवाई गई है। निदेशक माइन्स, श्री दीपक तंवर ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश सभी फील्ड अधिकारियों को दिए गए हैं और चैकिंग व्यवस्था को चाक चोबंद रखने को कहा गया है। एसएमई विजिलेंस जयपुर श्री प्रताप मीणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 वाहन जब्त कर 3 लाख 45 हजार रु. का जुर्माना वसूल किया है। दौसा एएमई श्री एलसी मीणा की टीम ने एक जेसीबी और 2 ट्रेक्टर जब्त किये हैं। सवाई माधोपुर एएमई श्री राजेन्द्र भट्ट ने 6 वाहनों पर कार्रवाई कर 5 लाख 43 हजार की राशि वसूली है।
एमई भरतपुर श्री केसी गोयल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी और 4 ट्रेक्टर ट्राली जब्त करने के साथ ही सिकरी, डीग में 4 एफआईआर भी दर्ज करवाई है। डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए एमई श्री सुरेश अग्रवाल की टीम ने दो डंपर जब्त कर डूंगरपुर कोतवाली के सुपुर्द किये हैं।
एसएमई श्री ओम प्रकाश काबरा ने बताया कि भीलवाड़ा जिला कलक्टर द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई जारी है। एमई भीलवाडा श्री महेश शर्मा और एमई बिजौलिया श्री प्रवीण अग्रवाल ने कुल 6 मशीन और 39 वाहन जब्त किये हैं। टीमों द्वारा पुलिस थानों में 35 एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Exit mobile version