
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। आर.गोलछा चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थानीय इकाई गोलछा पालीक्लिनिक एवं मेसर्स एसोसिएटेड सोपस्टोन डिस्ट्रीब्यूटिंग कंपनी के सयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री राजेंद्रकुमार गोलछा साहब की 34वीं पुण्यतिथि पर 18 वा रक्तदान शिविर का आयोजन गोलछा पॉलीक्लिनिक पर लोक मित्र ब्लडबैंक के सहयोग से आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी समाजसेवी यशवंत पालीवाल ने बताया कि स्वर्गीय आर. के. गोलछा की 34वी पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में 66 रक्तदाताओ ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। आज प्रातःशिविर के प्रारम्भ में उदयपुर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर बलवंत शर्मा, भाजपा नेता प्रदीप श्रीमाली, निविदिता जोशी, वीशूराय, जाकीर हुसैन, ने राजेन्द्र गोलछा सा.की तस्वीर पर माला अर्पण कर, दिप प्रज्वलित कर शिविर का शुभ आरम्भ किया । उस के बाद लोकमित्र ब्लड बैक की टीम द्वारा शिवीर मे सभी रक्त दाताओ का हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, एवं रक्त समूह (ब्लड ग्रुप) की जाँच की गई। शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता गोलछा एसोसिएटेड एवीपी ओ.पी सैनी ने की जबकी कार्यक्रम के मुख्य अतिथी उदयपुर साईबर सेल से गजराज सिंह गुर्जर, रक्तवीर रविन्द्रपाल सिंह (कप्पू) कंपनी के जी.एम एआर पवन कुमार शर्मा, लोकमित्र ब्लड बैंक डॉ.महेंद्र श्रीमाली थे। समापन समारोह मे साईबर सेल गजराज सिंह गुर्जर ने गोलछा समूह द्वार लगतार 18 वर्षों से किये जा रहे रक्तदान कि सराहना करते हुए आर. के. गोलछा चैरिटेबल द्वारा किये जा रहे सहारनीय कार्यो की सहारना की। इस अवसर पर उदयपुर शहर के 103 बार रक्तदान कर चुके रक्तवीर रविन्द्रपाल सिंह (कप्पू) ने रक्तदाताओ को रक्तदान करने व् रक्तदान कराने के प्रति लोगो को जागरूक करने की महत्वता को बताया । गोलछा एसोसिएटेड के एवीपी ओम प्रकाश सैनी ने सभी रक्त दाताओ का आभार जताते हुए बताया कि एक रक्तदान से चार व्यक्तियों की मदद की जा सकती है। उन्होंने रक्त दान के प्रति भ्रांतियों को दूर करके रक्तदान के प्रती जागरुकता के संदेश दिया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत जाकिर हुसैन, सुभाष चन्द्र खारोल, करण सिंह, लोकेश गवारिया, निलेश उधानी ने किया इस अवसर पर डॉ. नीरज श्रीवास्तव, हरीकुमार,एनपीएस चौहान, श्याम सुखवाल, नम्रता डोडेजा, शिला जैन, विध्या तलदार, महावीर सांखला, डॉ राघव अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्तिथि थे । अन्त मे अतिथियों द्वारा सभी रक्त दाताओ को प्रशत्री पत्र व स्मृती चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन यशवंत पालीवाल ने किया तथा अन्त मे धन्यवाद कि रस्म विशुराय ने अदा की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.