24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़. ओम जैन शंभूपुरा। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने शुक्रवार को हजारेश्वर महादेव के पास से बुंदी रोड तक गंभीरी पदी पर निर्माणाधीन नई पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
उल्लेखनीय है कि विधायक आक्या के सतत प्रयासो से साढ़े 12 करोड़ की स्वीकृत लागत से निर्माणाधीन इस पुलिया का कार्य पूर्णता की ओर है तथा इस पर आवागमन शीघ्र ही आरम्भ होने वाला है।
विधायक आक्या ने नगर परिषद व यूआईटी के अधिकारियों के साथ पुलिया का निरीक्षण कर पुलिया के दोनो ओर विद्युत पोल लगाने, आवश्यक रंग रोगन कराने, पुलिया पर दोनों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से जालियां लगाने एवं अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए ताकि इस पुलिया को शीघ्र ही आमजन को समर्पित कर इस पर आवागमन सुव्यवस्थित रुप से प्रारंभ किया जा सके।
विधायक आक्या ने कुछ जगह सड़क की चैड़ाई को लेकर आ रही समस्या को देखते हुए संबंधित खातेदारो को बुलाकर उनसे समझाइश की, जिस पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सहमति बनी। विधायक आक्या ने इसके साथ ही कूकड़ा रिसॉर्ट के पास से भोई खेड़ा लिंक सड़क का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान पत्रकारो के सवालो का जवाब देते हुए विधायक आक्या ने कहा कि जल्द ही आमजन इस पुलिया का उपयोग कर सके इस हेतु आगामी कुछ दिनो में धार्मिक गुरूओ व जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पुलिया का उद्घाटन कराया जाएगा। विधायक आक्या ने कहा कि उनके द्वारा आगामी दो माह में पीडब्ल्युडी, युआईटी व नगर परिषद के सहयोग से चित्तौडगढ़ शहर को साफ, सुथरा व सुन्दर बनाने हेतु अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जायेगें। इसके तहत चित्तौडगढ़ शहर के वार्डो की खस्ता हाल सड़को में सुधार, सार्वजनिक स्थानो, राजकीय भवनो की रंगाई पुताई व पौधारोपण के साथ समूचे वार्डो में बंद पड़ी रोड लाईटो को चालु किया जाएगा।
उन्होने कहा की गत नगर परिषद के कांग्रेस बोर्ड की गलत नितियो की वजह से गोरा बादल स्टेडियम की जो दुर्दशा हुई है उसमें जल्द ही सुधार करा इसे सुव्यवस्थित रूप से पुनः खिलाड़ियो के उपयोग हेतु आरम्भ करा दिया जाएगा। साथ ही कपासन चोराहे से मानपुरा पुलिया का कार्य शीघ्र आरम्भ हो जाएगा जिसके बन जाने से आगामी दिनो में चित्तौडगढ़ शहर का आवागमन दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद सभापति सुषील शर्मा, पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व पार्षद भोलाराम प्रजापत, अनिल ईनाणी, शेलेन्द्र झंवर, यूआईटी सेक्रेटरी कैलाष गुर्जर, नगर परिषद के अधिषाषी अभियंता जितेन्द्र मीणा, नवीन पटवारी, बालकिशन भोई, राजन माली, गोपाल जाजू, राजकुमार तोलम्बिया, विनित तिवारी सहित यूआईटी व नगर परिषद के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.