वनक्षेत्रों की बाउंड्री के पास रिहायशी बस्तियांं से पेंथर को हो रही परेशानी
उदयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को लिखे पत्र में उदयपुर के वन्यजीव प्रेमी व चमन सिह चौहान ने उदयपुर शहर में वन्य क्षेत्र की बाउन्ड्री पर हो रहे कब्जों पर चिंता जताई है। चमनसिंह का कहना है कि वन्यजीवों के आवास वाले इलाकों के बहुत नजदीक बाउंड्री के पास मकान बन गए है। कहीं कहीं यह दूरी इतनी कम है कि दस मीटर का फासला भी नहीं रहा है। यही नहीं वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा कर चौबीस घंटे वन्य प्राणियों के मूवमेंट पर निगरानी हो रही है। जबकि यह इलाका वन्यजीवों की आवाजाही वाला है। वन्यजीवों के आने जाने के रास्ते पर यूं निगरानी ठीक नहीं है क्योंकि ये जीव अक्सर रात को शिकार करने आते हैं या फिर पानी पीने आते हैं। उनके आने जाने वाले रास्ते को जानने के बाद कभी भी उनका शिकार किया जा सकता है। यही नहीं रात को पेंथर भोजन पानी की तलाश मे जब बाहर आता है तो यही लोग हल्ला मचाते हैं, पूरी कॉलोनी के लोग एकत्र हो जाते हैं। जानवर को पकड़ने की मांग करते हैं व पिंजरा लगाने की मांग उठाते हैं। जानवर की पूरी लोकेशन मालूम हो जाती है ऐसे मे उसकी जान का खतरा है। ऐसे में अति शीघ्र आदेश निकलवा कर वन्य क्षेत्र की बाउंड्री की निगरानी करने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों को हटाया जाए। ताकि जानवर रात को आसानी से भोजन पानी कर सके।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.