
24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. मेगा हाइवे 12 भीलवाडा जिले से शाहपुरा होते हुए कैकड़ी वाया जयपुर पर इन दिनों आवारा पशुओं का जमावड़ा दुर्घटनाओं का सबब बनता जा रहा है।अधिकतर गावों में गोवंश बीच हाइवे पर बैठे रहते है। जबकि हजारों भारी वाहन निकलते हैं कहीं बार देखा जाता हैं अचानक वाहन के सामने आने पर चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।दिन के समय में तो ये जानवर नजर आ जाते है, लेकिन रात के समय दिखाई भी नहीं देते आलम यह है। कि हाईवे के दोनों ओर पूरी सड़क पर कब्जा जमाए रहते हैं।इन दुर्घटनाओं में दर्जनों पशुओं की भी मौत हो चुकी है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला बासेड़ा पंचायत मैं आवारा पशुओं जहां गायों व बछड़ों आवारा कुत्तों का झुंड देखने को मिला आने जानें वाले भारी वाहनों के हॉर्न बजाने के बावजूद एक तरफ नहीं होते जिससे हादसा का शिकार हों जाते हैं।कई बार तो भारी वाहनों के चालकों को नीचे उतर कर आवारा पशुओं को एक तरफ किया जाता हैं।जिला प्रशासन आवारा पशुओं के मौते होने बचाया जाए
जबकि भारी वाहनों के आगमन से वाहनों के चालकों को अपनी जान का खतरा गंभीर रूप से सताता रहता हैं जबकि ना चाहकर भी दुर्घटना का शिकार हों जाते हैं। आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त प्रभाव से आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हों सके।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.