24 न्यूज अपडेट. जयपुर। निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर के भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र द्वारा 07 अगस्त को भजन सम्राट अनूप जलोटा भजन तथा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा प्रो. अमेरिका सिंह, प्रो चांसलर निम्स युनिवर्सिटी की अध्यक्षता में आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई हैं। तैयारी बैठक के दौरान आयोजन संबंधी विभिन्न बिंदुओं क्रमश अतिथि स्वागत, स्टेज व्यवस्था, मंच संचालन, प्रचार प्रसार, छात्र छात्राओं की सहभागिता एवं अनुशासन व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की गई, जो आयोजन को सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगी। प्रो.(डॉ.) बलवीर सिंह तोमर, चांसलर, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर ने बताया निम्स विश्वविद्यालय का भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र शिक्षा के साथ संगीत एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। प्रो. अमेरिका सिंह, प्रो चांसलर, निम्स विश्वविद्यालय ने बताया विश्वविद्यालय में संगीत कार्यक्रम की उपयोगिता विभिन्न पहलुओं में होती है, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना, छात्रों के शिक्षात्मक विकास में संवेदनशीलता, सहयोगीता, और नैतिकता को बढ़ावा देता है। इस प्रकार, संगीत कार्यक्रम विश्वविद्यालयों में अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं और छात्रों के सम्पूर्ण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। भजन सम्राट अनूप जलोटा भारतीय संगीत के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित नामों में से एक हैं। उन्होंने अपनी विशेषता और आध्यात्मिक भजनों की वजह से भारतीय संगीत में अपनी अलग पहचान बनाई है। तैयारी बैठक में “पद्मश्री अनुम जलोटा भजन एवं संगीत संध्या“ कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉ. आशिष माथुर को नामित किया गया, इस दौरान प्रो. दीपिका वार्ष्णेय, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, प्रो. अनुपमा पाण्डे, डॉ. कुलदीप सिंह झाला, डॉ. अल्का विजय, गोविन्द शर्मा, अशोक कुमार मेर, राधेश्याम गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.