श्री किसन व्यास आजाद स्मृति सम्मान जयपुर के श्री राजेन्द्र शर्मा तथा श्री दिनेश चंद्र सक्सेना स्मृति पहला उदीयमान जनसंपर्क कर्मी अवार्ड श्रीगंगानगर के पीआरओ श्री अनिल शाक्य को
24 News Update बीकानेर-उदयपुर । पब्लिक रिलेसंर्स एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) के राज्य स्तरीय वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को हुई।
प्रसार के प्रदेश उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) डॉ. हरि शंकर आचार्य ने बताया कि प्रसार का इस वर्ष का श्री घनश्याम गोस्वामी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान जनसंपर्क विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. अमरसिंह राठौड़ तथा श्री किसन कुमार व्यास ‘आजाद’ स्मृति जनसंपर्क रत्न पुरस्कार जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक श्री राजेन्द्र शर्मा को अर्पित किया जाएगा। इसी प्रकार श्री दिनेश चंद्र सक्सेना स्मृति युवा जनसंपर्क कर्मी श्रेणी का पहला पुरस्कार श्रीगंगानगर के जनसंपर्क अधिकारी श्री अनिल शाक्य को दिया जाएगा।
राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर सोमवार को चयन समिति द्वारा पुरस्कारों का अंतिम चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का श्री घनश्याम गोस्वामी स्मृति लाइफटाम अचीवमेंट अवार्ड डॉ. राठौड़ को दिया जाएगा। डॉ. राठौड़ जनसंपर्क विभागीय कैडर के अंतिम निदेशक रहे। चूरू मूल के डॉ. राठौड़ ने स्कूली और उच्च शिक्षा बीकानेर से ही ग्रहण की।
जयपुर के श्री राजेन्द्र शर्मा ने विभिन्न जिलों के साथ राजस्थान पुलिस और विधानसभा में सेवाएं दी। वे पिछले 50 वर्षों से रंगमंच से जुड़े हुए हैं। वहीं श्रीगंगानगर के जनसंपर्क अधिकारी श्री अनिल शाक्य द्वारा गत तीन वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के मद्देनजर उन्हें श्री दिनेश चंद्र सक्सेना स्मृति प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। आचार्य ने बताया कि गत वर्ष सक्सेना के निधन के बाद तीसरी श्रेणी का पुरस्कार प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से प्रतिवर्ष यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से जनसंपर्क विभाग के दिवंगत अधिकारियों की स्मृति में विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है। पांच सदस्यीय चयन समिति में आचार्य के अलावा नेशनल कॅरियर काउंसलर डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली, जनसंपर्क विभाग के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भार्गव और जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर श्री गोपाल जोशी और स्वास्थ्य विभाग के श्री मालकोश आचार्य शामिल रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.