उदयपुर बंद का आह्वान लिया वापस
विशेष – शाम 6 बज कर 45 मिनट पर खबर लिखें जाने तक समझौता हो चुका था तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी । हालांकि इस बारें में मोचरी के बाहर मौजुद कुछ दलित संगठनों की सहमति की पुष्टि नहीं हो पाई ।
उदयपुर। सलूंबर के अदवास में शंकरलाल हत्याकांड में चौथे दिन शाम को सहमति बनी। पोस्टमार्टम किया जा रहा है व संभवत: आज ही अंतिम संस्कार होने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले वार्ताओ के मैराथन दौर चले व मोर्चरी के बाहर बहुजन समाज की ओर से जबर्दस्त प्रदर्शन कर बंद का ऐलान किया गया। जोरदार सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया जा रहा था व सांसद चंद्रशेखर आजाद के आने की भी बात कही जा रही थी। आंदोलन को धार देने के लिए बाप पार्टी ने भी समर्थन दिया था। ऐसे मेंपूरी सरकार सकते में थी। शाम को वर्ता के बाद कुल 31 लाख के मुआवजे पर सहमति बनी जबकि मांग 1 करोड़ की थी। इसमें से सवा 13 लाख चिरंजीवी तथा बाकी सरकारी अन्य मदों से व कुल मिलाकर 31 लाख दिए जाएंगे। एक संविदा व एक अनुंकपा पर नौकरी दी जाएगी। मृतक के गंभीर रूप से घायल पिताजी का उपचार सरकार खुद करवाएगी। वार्ता के दौरान विधायक फूलसिंह मीणा, सांसद मन्नालाल रावत, कमिश्नर राजेद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा सहित अन्य अधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, लक्ष्मीनारायण मेघवाल पूर्व पार्षद व मृत के परिजन तथा अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। समझौता होते ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हो गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.