24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले में दिनांक 09.11.2024 को पंचायत समिति शाहपुरा में राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लि. द्वारा भव्य आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता गुर्जर (कुन्हाड़ी मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा), सूर्य प्रकाश (अतिरिवत बी डी ओ), सुदेश बोरड़ा (एल डी एम), महावीर (डी एम,आई सी आई सी आई बैंक) शिव प्रकाश टेलर (जिला प्रबंधक राजीविका) रहें। साथ ही सीएलएफ अध्यक्ष जशोदा वैष्णव, सचिव ललिता धाकड़ एवं समस्त सीएलएफ के सदस्य एवं सम्पूर्ण राजीविका समूह की सदस्या उपस्थित रहें। जिसमें सीएलएफ कलस्टर मैनेजर पदम कंवर, समस्त कलस्टर कॉर्डिनेटर डाटा सखी सोनिया खारोल, बैंक मित्रा अंकिता सैन, एलआरपी, एआरपी उपस्थित रहें। आम सभा में 500 महिलाएँ उपस्थित हुई।
आम सभा के दौरान मुख्य अतिथि अनिता गुर्जर द्वारा महिला सशवित्करण पर उदभोदन देकर महिलाओं में उत्साहवर्धन किया गया एवं महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया। सीएलएफ की अकाउण्टेण्ट रचना खारोल द्वारा वर्ष 2023 2024 की ऑडिट रिपोट पढ़कर सुनाई गई एवं वर्ष 2024 25 की प्लानिंग बताई गयी साथ ही पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश द्वारा भी महिला सशक्तिकरण पर उद्बोदन दिया गया। नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा नृत्य एवं गान प्रस्तुति | दी गयी। राजीविका समूह की महिलाओं ने चेयर रेस, बिन्दी प्रतियोगिता एवं बलून प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम का सम्मापन एल डी एम द्वारा बैंक की योजनाएं बताकर किया गया। अन्त में मुख्य अतिथि के साथ मिलकर सभी महिलाओं ने डांडिया भी खेला।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.