सदस्य, दिए महत्वपूर्ण सुझाव….आप भी जरूर पढिय़े
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। होटल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय पर होटल एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही के नेतृत्व में उदयपुर के नवनियुक्त सांसद महोदय मन्नालाल जी का स्वागत अभिनंदन किया, पर्यटन एवं पर्यटन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही ने पर्यटन से जुड़े विभिन्न विषयों को मन्नालाल जी के समक्ष रखा उन्होंने निम्न विषयों पर चर्चा की। सुदर्शन देव सिंह ने कहा वर्तमान समय में उदयपुर में पर्यटकों की निरंतर वृद्धि हो रही है। भविष्य को देखते हुए उदयपुर में टूरिज्म के लिए मास्टर प्लान तैयार करना होगा जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ नए पर्यटक स्थल, पार्किंग, सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन पर ध्यान दिया जाना आवश्यक होगा।
यह दिए महत्वपूर्ण सुझाव:
– एकलिंग जी, बप्पा रावल जी नाथद्वारा, हल्दीघाटी ,घसियार ,सांवरिया जी, द्वारकाधीश जी, चारभुजा जी, सास बहू मंदिर, रणकपुर, बेणेश्वर धाम इत्यादि तीर्थ स्थलों को सम्मिलित करते हुए संभाग स्तरीय धार्मिक सर्किट बनाए जाना चाहिए ।
– एडवेंचर जोन बनाकर एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट किया जाना चाहिए। वर्तमान में उदयपुर में इसकी महती आवश्यकता है।
– पिछोला झील के चारों ओर रिंग रोड बनाकर उसे विकसित किया जाना चाहिए एवं पिछोला झील के घाटों को विकसित किया जाकर लाइटिंग, आरती की शुरुआत की जानी की चाहिए।
– राजीव गांधी पार्क को विश्व स्तरीय उद्यान के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। वहां पर मैसूर की तर्ज पर म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना की जा सकती है जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को एक नए पर्यटक स्थल के रूप में अनुभूति प्राप्त होगी।
– उदयपुर संभाग में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए बांसवाड़ा डूंगरपुर में पर्यटन की अपार संभावना है।
– उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना की जानी चाहिए।
– होटल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष यशवर्धन सिंह राणावत ने कहा उदयपुर में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाना आवश्यक है जिससे कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़े। इसके लिए विश्व स्तरीय टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर, रोड मैप, आधुनिकतम दिशा निर्देश बोर्ड तैयार करना,. प्रभावी यातायात नियंत्रण व्यवस्था एवं अधिकतम पार्किंग स्थलों को पार्किंग के लिए विकसित करना। ओल्ड सिटी में यातायात का दबाव कम करने हेतु गुलाब बाग स्थित पार्किंग के यहां ई रिक्शा स्टैंड बनाकर ओल्ड सिटी में आने जाने के लिए अधिकतम ई रिक्शा का प्रयोग किया जाना चाहिए। बाहर से आने वाले पर्यटक अपने वाहन पार्किंग स्थल पर खड़े करके ई-रिक्शा से सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, पिछोला झील, रोप-वे , गणगौर घाट,अमराई घाट पर आ जा सकेंगे। इस व्यवस्था से ओल्ड सिटी में जाम भी काम हो जाएगा एवं प्रदूषण में भी कमी आएगी।
– उदयपुर पर्यटन नगरी है यहां पर रात्रि कालीन फूड कोर्ट एवं नाइट बाजार की व्यवस्था शुरू की जाए जानी चाहिए जिससे की रात को बाहर से आने वाले पर्यटकों को खाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
– उषा शर्मा एवं डॉक्टर आकांक्षा गोयल ने कहा आधुनिकतम सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए, महिलाओं के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए एवं पूर्व में स्थापित शौचालयों की स्थिति में सुधार किया जाना चाहिए।
– उपस्थित सदस्यों ने होटल व्यवसायियों के लिए आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा की उन्होंने कहा कि लाइसेंस प्रक्रिया में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाना चाहिए।
– होटलों को प्रदूषण विभाग से कंसेंट लेनी होती है। 50 कमरों तक की कैटेगरी को ग्रीन कैटेगरी में शामिल किया जाना चाहिए एवं अन्य कैटगरी में भी लाइसेंस 20 वर्षों के लिए एक साथ दिए जाने चाहिए ।
– इसी के साथ विभाग द्वारा कहीं पर लेंड कन्वेंशन की भी अनिवार्यता की गई है। लैंड कन्वर्शन की अनिवार्यता भी खत्म की जानी चाहिए।
– नगर निगम द्वारा लाइसेंस 10 वर्षों के लिए दिए जाने चाहिए । पूर्व में कुछ समय के लिए उदयपुर नगर निगम द्वारा होटलों को 10 वर्ष के लाइसेंस भी जारी हुए थे । अभी वर्तमान में 1 वर्ष के लिए लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं।
होटल में बार लाइसेंस फीस को कम किया जाना चाहिए ।
– उदयपुर एयरपोर्ट का विस्तार कर शीघ्र ही फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए एवं अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शुरू की जानी चाहिए ।
– उदयपुर से ट्रेनों की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाए, नई ट्रेनें प्रारंभ की जाए, उदयपुर से मुंबई वाया अहमदाबाद सूरत वडोदरा बांद्रा होकर ट्रेन चलाई जानी चाहिए, अहमदाबाद के रास्ते नई ट्रेनें साउथ से कनेक्ट की जाए। ट्रेनों की संख्या बढऩे से पर्यटकों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि होगी।
सांसद ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना गया उन्होंने कहा उदयपुर दिन प्रतिदिन टूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है निश्चय ही आने वाले समय में पर्यटन और अधिक बढ़ेगा ।पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के बहुत सारे साधन उपलब्ध होते हैं पर्यटन बढऩे से रोजगार के साधनों में भी वृद्धि होगी। रात्रि कालीन फूड कोर्ट की भी महिती आवश्यकता है क्योंकि रात को 11 बजे बाद उदयपुर में कहीं भी फूड कोर्ट की व्यवस्था नहीं है। रात्रि कालीन फूड कोर्ट होना चाहिए जिससे कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को खाने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े । पर्यटन बढ़ाने के लिए नए पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जाना आवश्यक है एवं वर्तमान में जो पर्यटक स्थल है उन्हें भी समय के अनुसार और अधिक विकसित किया जाना चाहिए। निश्चय इस दिशा में आगे प्रत्यनशील रहेंगे।
इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य उषा शर्मा डॉक्टर आकांक्षा गोयल मुकेश माधवानी विकास पोरवाल नरेश भादविया मनदीप सिंह चौहान उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.