24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ प्रदेश के शहरों से लेकर गांव तक हर जरूरतमंद को मिल रहा है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत 25 लाख रूपये तक का इलाज योजना में अधिकृत निजी अस्पतालों एवं राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क मिल पा रहा है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 4.78 लाख जनाधार परिवार है, जिनमें से 3.68 लाख परिवार योजना में पंजीकृत है। डॉ गुप्ता ने समस्त वंचित परिवारों से अपील की है कि योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु 31 जनवरी 2025 तक पंजीकरण करवाने पर 1 फरवरी 2025 से योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। पंजीकरण करवाने हेतु नजदीकी ई मित्र के माध्यम से एवं स्वयं की एसएसओ आईडी से आवेदन कर सकेंगें। आयुष्मान योजना के अंतर्गत जिले में कुल 32 अस्पताल अधिकृत हैं, जिसमें 27 राजकीय एवं 5 निजी अस्पताल शामिल है। योजना में जिले में अब तक 02 लाख से अधिक मरीजों को लगभग 60 करोड़ रुपए की लागत का निशुल्क इलाज प्राप्त कर चुके है।
850 रुपये प्रति वर्ष का प्रीमियम देकर करवा सकेंगे पॉलिसी
आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ मुनेश कुमार बैरवा ने बताया कि प्रदेश में योजना के अंतर्गत 1800 से अधिक अधिकृत अस्पतालों में योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो रहा है एवं पंजीकृत लाभार्थी के सम्पूर्ण परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा के साथ साथ 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी देय है। योजनान्तर्गत सामान्य एवं गंभीर प्रकार की सभी बीमारियां शामिल हैं। तथा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषकों, म्ॅै परिवार, संविदा कर्मियों व कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार दे रही है। एवं इनके अतिरिक्त शेष अन्य परिवार योजना मे 850 रूपये प्रति वर्ष का प्रीमियम देकर योजना से जुड़ सकते है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.