24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर । दाऊदी बोहरा जमाअत की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल दिनांक 18 दिसंबर 2024 को बोहरवाड़ी स्थित जमात खाना में सम्पन हुआ कारकारिणी के 32 सदस्यों समेत दाऊदी बोहरा जमाअत के 11 सदस्यों की कार्यकारिणी को चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष पर इ$कबाल हुसैन रस्सावाला, उपाध्यक्ष पद पर रियाज़ हुसैन टीन वाला और अबरार अहमद कत्थावाला, सचिव पद पर $िफरोज़ हुसैन टीन वाला, सह सचिव पद पर $िफरोज़ नाथ और शब्बर हुसैन $कुतुबअली, अकाउंटेंट पद पर सर$फराज़ हुसैन गुमानी वाला, कोषाध्यक्ष पद पर अली अस$गर खिलौना वाला और कार्यकारिणी के एग्जीक्यूटिव सदस्यों के रूप में इस्माइल अली दुर्गा, $िफरोज़ अली पीपा वाला और शेहरे बानू खाखड़ वाला समेत अभी 32 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष इ$कबाल हुसैन रस्सावाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। वहीँ नव निर्वाचित सचिव $िफरोज़ हुसैन टीन वाला ने समाज के सभी तबकों को साथ में लेकर समाज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीँ इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अब्बास अली नाथ और सचिव ज़ाकिर पंसारी ने नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शुभकामनाए पेश की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी और सह निर्वाचन अधिकारी जब्बार सिंह सांखला ने बताया की 1 दिसंबर को सम्पन्न हुए चुनावो में 27 उम्मीदवारों में से अदनान मशरकी, अनीस हीतावाला, अबरार कत्थावाला, अली असगर खिलौना वाला, आरिफ बाटलीवाला, इ$कबाल हुसैन रस्सावाला, ज़ाकिर हुसैन हबीब, नाज़नीन मंडी वाला, $िफरोज़ नाथ, $िफरोज़ पीपावाला, $िफरोज़ लोहा वाला, माजिदा ओकासा वाला , मोइज़ ज़री वाला, रियाज़ हुसैन खारागुरा वाला, शब्बर हुसैन $कुतुब अली वाला, शेरे बानू खाखड़ वाला, सर$फराज़ गुमानी वाला, सर$फराज़ मुहिब, सर$फराज़ राजसनगर वाला , हमीदा कलकत्ता वाला और हुसैनी मोहीवाला चुने गए थे।
चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने बताया की इसके पश्चात् निर्वाचित 21 सदस्यों ने 12 दिसंबर 2024 को 11 सदस्यों को मनोनीत किया जिसमे $िफरोज़ हुसैन टीन वाला, शब्बीर हुसैन शेख, अली मज़हर रस्सावाला, मोहम्मद हुसैन सबील वाला, हातिम अली दिल्ली वाला, अनवर अली टीनवाला, हमीदा ज़रीवाला, इस्माइल अली दुर्गा, अख़ला$क अहमद टीडीवाला और अश$फा$क हुसैन के आर शामिल है।
दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ा वाला ने बताया की शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व दाऊदी बोहरा जमाअत की पूर्व कार्यकारिणी को माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर सेंट्रल बोर्ड ऑ$फ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी सेंटर के संरक्षक और समाज के वरिष्ठ नेता आबिद हुसैन अदीब, हिबतुल्लाह अत्तारी, चनाव कमिटी के अनीस मिंयाजी, तौसीफ हुसैन, नाहिद पीपवाला, नसीम रस्सा वाला समेत समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.