24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों कश्मीर सा आनंद लिया जा सकता है। टूरिस्ट बूम के बीच यहां पर पारा लगातार गिरता जा रहा है जिससे आने वाले सैलानियों को शहर खूब रास आ रहा है। इधर, माउंट और चूरू में ओस की बूंदों ने बर्फ बन कर सोशल मीडिया की खाली जगहों पर कब्जा कर लिया है तथा वहां की ठंड की बातों को सुनने भर से पूरा राजस्थान कांप रहा है। धूजणी वाली सर्दी अगले तीन दिन और रहने वाली है इसलिए ओढ़ने पेरने का जाब्ता बराबर रखें। गर्मागर्म चाय की चुस्कियों का आनंद लगातार लें। साथ ही जो लोग बिछाने-ओढ़ने व सर्दी भगाने के संसाधनों के अभाव मे ंठिठुर रहे हैं उनकी दिल खोल कर मदद जरूर करें। उत्तरी हवाओं के कहर से राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी शुरू हो गई। हिल स्टेशन माउंट आबू से ज्यादा ठंडा सीकर और चूरू में कल रही। न्यूनतम तापमान बुधवार को 1.5 तक पहुंच गया, जबकि माउंट आबू का पारा 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। फतेहपुर (सीकर) का पारा तो माइनस (-1.0) में पहुंच गया है। गुरुवार को भी प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। उदयपुर-अजमेर-कोटा में कोल्ड-डे की स्थिति है। यहां दिन का अधिकतम तापमान औसम से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस कड़ाके की सर्दी से फिलहाल 4-5 दिन राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अगले चार दिन प्रदेश में कोल्ड-वेव (शीतलहर) चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
तापमान लगा रहा गोते
लगातार शीत लहर से पारा भी गिर रहा है व जमाव बिंदु के पास आ रहा है। चूरू, सीकर में रात का पारा गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया, जबकि पिलानी (झुंझुनूं) में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। चूरू, सीकर के ग्रामीण इलाकों में बर्फ जम गई। घरों के बाहर गाड़ियों पर ओस जमकर बर्फ में तब्दील हो गई। खुले में बर्तनों में रखा पानी जम गया। बुधवार को इन तीनों ही शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। सुबह-शाम तेज कड़ाके की सर्दी से अब आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
बाड़मेर-जोधपुर को छोड़कर सभी शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे आया
राज्य में बाड़मेर-जोधपुर ऐसे जिले रहे, जहां तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10.5 और बाड़मेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर, बारां में 5-5, उदयपुर में 5.1, चित्तौड़गढ़ में 5.2, भीलवाड़ा में 5.6, करौली में 3.3 और सिरोही में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इन शहरों में कोल्ड-डे की स्थिति
अजमेर, उदयपुर, कोटा और माउंट आबू में बुधवार को कोल्ड-डे की स्थिति रही। इन शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान औसत से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। मंगलवार को सबसे ठंडा दिन हिल स्टेशन माउंट आबू में रहा, जहां अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।उदयपुर का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री रहा जो कल के मुकाबल दशमलव 7 डिग्री कम है।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.