उदयपुर। राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि सिंधी समाज के चेटीचंड उत्सव के तहत इस बार पहली बार साप्ताहिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। साप्ताहिक महोत्सव का पहला कार्यक्रम शुक्रवार 5 अप्रैल को समाज की माताओं और बहनों का सिन्धी सुहिणी स्नेह मिलन जवाहरनगर स्थित सिंधु भवन में हुआ। इसमें सिंधी गीत -संगीत, गेम पर आनन्द लिया साथ ही सामाजिक विषयों पर समाज की महिलाओं द्वारा नयी पीढ़ी को भगवान् झूलेलाल सांई व अपनी संस्कृति की जानकारी से अवगत कराने के लिए विचार-विमर्श किया गया एवं खान पान की विविध स्टॉल लगाई गई। सचालन मिनिक्स में रवानी व वैशाली मोटवानी ने किया और सभी सखीज का धन्यवाद मोनिका राजानी ने ज्ञापित किया। श्री झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रताप राय चुग ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन 6 अप्रैल को पुरुषों के लिए भी संगीत संध्या शनिवार को कार्यक्रम रखा गया है। तीसरे दिन 7 अप्रैल को शक्ति नगर में रक्तदान शिविर, श्वांस प्रवाह कार्यशाला एव नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें अवशयकता अनुसार जरूरतमंदों को नजर का चश्मा मुफ्त दिया जाएगा। समाज प्रमुख हरीश राजानी ने बताया कि साप्ताहिक प्रोग्राम के चौथे दिन 8 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत की पहली महिला फोक रैपर प्लेबैक सिंगर पिंकी मैदासानी अपनी रंगारंग प्रस्तुति देगी जो बहुभाषी गायिका हैं। इन्होंने 15 अलग-अलग भाषाओं में गाने गए हैं वह गायक हनी सिंह और अरिजीत सिंह के साथ भी गाना गा चुकी है। पूज्य जैकबआबाद पंचायत के किशोर झाम्बानी ने बताया की साप्ताहिक कार्यक्रम के पांचवें दिन चेटीचंड महोत्सव की पूर्व सन्ध्या 9 अप्रैल को फतहसागर की पाल पर भगवान झूलेलाल सांई वरुण देव की आरती करके समस्त समाज द्वारा विशाल दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा।
सेवा समिति के महासचिव सुनील खत्री ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रमों में छठे दिन 10 अप्रैल को पुरा सिंधी समाज इष्टदेव भगवान झूलेलाल सांई का जन्मोत्सव चेटीचण्ड भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसमें अमरलाल की ज्योत(बहराणा साहब) के साथ पूज्य पंचायत युवा संगठन एवं महिला संगठन अपनी-अपनी भव्य झाकियों के साथ सम्मीलित होंगे इस दिन सभी समाजजन अपना व्यवसाय प्रतिष्ठान बन्द रखेगे। समाज के भारत खत्री व विजय आहुजा ने बताया कि साप्ताहिक महोत्सव के सातवें दिन सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता 12 अप्रैल शुक्रवार को शायद 5.30 बजे जवाहर नगर स्थित सिंधु भवन में होगी। तैयारी में समाज के नानक राम कस्तूरी , कैलाश डेम्बला उमेश मनवानी, कैलाश नेभनानी, उमेश नारा, कमलेश राजानी, राजेश चुग, सुखराम बालचंदानी, किशन वाधवानी, मोहन मखीजा ,भगवान दास छाबड़ा, अशोक पाहुजा, जितेंद्र कालरा ( लिबर्टी), भारत खत्री ,किशोर सिधवानी, सुरेश चावला ,अशोक गेरा, मुकेश खिलवानी, वासुदेव राजानी, विजय आहुजा आदि लगे हुये हैं। यह जानकारी समाजसेवी जितेन्द्र कालरा ने दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.