कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। जंहा लोग जाने तो तक को डरते और काँपते है वही भोलेनाथ के भक्तों ने अरनिया पंथ मोक्षधाम को ऐसा स्वरूप दिया कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मोक्षधाम सौंदर्यीकरण की टीम के युवाओं के सहयोग से गांव की महिलाओं ने भक्तिमय आनंद रस भर दिया।
बतादे कि गांव के ही युवा जो दिन मे तो अपने काम मे कोई दुकान, कोई नौकरी तो कोई कृषि कार्यों मे व्यस्त रहते जिसके चलते अरनिया पंथ कि इस युवा टीम जिसने बिना किसी सरकारी या पंचायत के एक भी पैसे कि मदद के बिना ही रोज रात मे कई घंटो श्रमदान व किसी ने अपनी पॉकेट मनी तो किसी ने अपनी बचत राशि से सहयोग कर ऐसा सौंदर्यकरण किया मोक्षधाम का कि अब हर कोई यहाँ ठहलने व देखने दौड़ा चला जाता है।
श्रावण मास होने के चलते इसी युवा टीम ने वहाँ बिराजमान महादेव के यहाँ भक्ति रखी जिसमे गांव कि मातृशक्ति ने पहली बार मोक्षधाम पहुंच नाचते गाते भजनो का खूब आनंद लिया।यह सब देखकर हर कोई गांव कि इस युवा टीम कि तारीफ करता नहीं थक रहा था।
इस आयोजन में सहयोग कर्ता माधव लाल शर्मा, मुकेश शर्मा, दीपक जायसवाल, पप्पू जायसवाल प्रभु लाल जाट, भगवती लाल शर्मा, निर्मल शर्मा, कमल किशोर सालवी, मिठु लाल जाट सहित अन्य गांव के युवा रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.