24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। नगर निगम ने सोमवार को समोर बाग के दोनो ओर खड़े रहे रहने वाले ठैलों को हटाकर समोर बाग से खांजीपीर की ओर जाने वाली रोड़ के किनारे शिफ्ट कर दिया। साथ ही इस रोड़ पर लगे केबिनों के मालिकों को भी अपने स्तर पर केबिन शिफ्ट करने के निर्देश दिए और जिन लोगों ने सीमा से आगे बढक़र नाली के उपर दुकानें बना ली है उन्हें भी दुकानों को अपनी सीमा में ले जाने के लिए निर्देश दिए। निगम की कार्यवाही के बाद शहर विधायक ताराचंद जैन ने मौके पर जाकर स्थिति को देखा। साथ ही जिन केबिन वालों के पास लाईसेंस नहीं है उनके बारे में महापौर से बात करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार समोर बाग रोड़ पर दोनो ओर कई ठैले वाले खड़े रहते है और कईयों ने केबिन लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। ज्यादातर ठेलों पर खाने-पीने की सामग्री मिलती है तो इन लोगों ने सडक़ पर कुर्सियां व टेबल लगा दी, जिससे सडक़ काफी संकरी हो गई है। यह रोड़ पर्यटकों से गुलजार रहती है और पर्यटन सीजन में यहां पर काफी भीड़ रहती है और घंटों तक वाहनों का जाम लगा रहता है, जिससे पर्यटक खासे परेशान होते है। शहर विधायक ताराचंद जैन ने कुछ दिनों पूर्व निगम के अधिकारियों के साथ यहां का दौरा किया और स्थिति को देखकर सभी ठैले वालों और केबिनों को समोर बाग से खांजीपीर मुड़ते ही सडक़ के किनारे पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। साथ ही वहां पर ठेले लगाने वालों और केबिन वालों से भी समझाईश की थी। इस दौरान विधायक जैन ने दुकानदारों से भी स्पष्ट रूप से कहा कि जिन दुकानों संचालकों ने अपनी सीमा से बाहर निकलकर नाली के उपर कब्जा कर दुकान बढ़ा ली है उन्हें भी अपनी सीमा में जाने के लिए कहा ताकी परेशानियां ना हो। कुछ दिनों पूर्व फिर से शहर विधायक ताराचंद जैन ने दौरा और अधिकारियों को 15 सितम्बर तक सभी को शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया।
सोमवार सुबह नगर निगम से राजस्व अधिकारी नीतिश भटनागर, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा सहित निगम का जाब्ता मौके पर गया और जाते ही सभी पूर्व में बताएं स्थान पर शिफ्ट होने के लिए कहा। सभी ठैले वालों ने भी निगम जाब्ते का सहयोग किया और समोर बाग से खांजीपीर रोड़ मुड़ते ही सडक़ के किनारे शिफ्ट हो गए। निगम के अधिकारियों ने 23 ठेले वालों को शिफ्ट किया है। इसके साथ ही जो केबिन वाल है उन्हें शीघ्र अपने स्तर पर केबिनों को भी उसी स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा। दोपहर बाद शहर विधायक ताराचंद जैन मौके पर गए और स्थिति का जायजा लिया। विधायक ताराचंद जैन को देखकर केबिन संचालक आए और उनसे बात कर शीघ्र ही शिफ्ट करने के लिए कहा। इस दौरान शहर विधायक जैन ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जिन केबिन संचालको के पास लाईसेंस है उन्हें प्राथमिकता से शिफ्ट करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि जिन के पास लाईसेंस नहीं है उनके बारे में महापौर से चर्चा कर आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद और समिति अध्यक्ष कुलदीप जोशी, भाजपा नेता प्रदीप श्रीमाली सहित कई लोग उपस्थित थे।
ठेले हटने के बाद सडक़ हुई चौड़ी
निगम द्वारा की गई कार्यवाही के बाद से ही सडक़ चौड़ी हो गई है। आम तौर पर ठेले वाले अपनी दुकानों के बाहर कुर्सियां व टेबल लगा दी जाती थी। उपर से वाहन भी इन टेबल-कुर्सियों के पास ही खड़ी कर दिया जाता था, जिससे जिससे सडक़ संकरी हो जाती है। सोमवार को इस कार्यवाही के बाद यह सडक़ अच्छी-खासी चौड़ी नजर आई। यही व्यवस्था रही तो अब पर्यटन सीजन में जाम भी नहीं लगेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.