
24 News Update उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारियों के अंतर्गत आज उदयपुर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी में कॉमन योग प्रोटोकॉल काउंटडाउन कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, महिलाओं और योग साधकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विशेष बात यह रही कि आए हुए पर्यटकों ने भी इस योग पूर्वाभ्यास में सक्रिय भागीदारी निभाई और योग के महत्व को नजदीक से अनुभव किया।
योग के प्रति बढ़ता जनसमर्थन : वार सिंह
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला समन्वयक और अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वार सिंह ने कहा, “योग के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि आमजन अब स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”
योग भारतीय संस्कृति का गौरव : डॉ. राजीव भट्ट
उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग एवं नोडल अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डॉ. राजीव भट्ट ने कहा,
“योग न केवल भारतीय संस्कृति का गौरव है, बल्कि आज यह वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है।”
“योग से अनुशासन और सकारात्मकता आती है” : डॉ. शोभा लाल औदीच्य
सहायक नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभा लाल औदीच्य ने बताया, “नियमित योगाभ्यास से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन आता है, जो हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है।”
योग सत्र का संचालन एवं प्रशिक्षकों की भूमिका
योग सत्र का संचालन डॉ. शुभा सुराणा, योग प्रशिक्षक, राजस्थान विद्यापीठ, द्वारा मिनट-टू-मिनट कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। प्रमुख योग प्रशिक्षकों में योगी अशोक जैन, पुरण सिंह राठौड़, देवा राम राजपुरोहित और गौरव भट्ट ने प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास करवाया।
योग और पर्यटन का सुंदर समन्वय
सहेलियों की बाड़ी का शांत, प्राकृतिक और ऐतिहासिक वातावरण योग अभ्यास के लिए अत्यंत अनुकूल सिद्ध हुआ। पर्यटकों ने योग सत्र के पश्चात स्थल के सौंदर्य का आनंद लिया, जिससे यह आयोजन योग और पर्यटन के समन्वय का प्रेरणादायक उदाहरण बन गया।
अगला योग प्रोटोकॉल अभ्यास
स्थानः गोवर्धन सागर पाल
तिथि एवं समयः रविवार, 1 जून – प्रातः 6ः30 से 8ः00 बजे तक
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.