Site icon 24 News Update

‘विधानसभा: कल, आज और कल’ विषयक कार्यशाला सम्पन्न — सदन की गरिमा व स्वस्थ संवाद पर हुआ मंथन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) के तत्वावधान में ‘विधानसभा: कल, आज और कल’ विषयक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे रहे, जबकि अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने की। इस विशेष अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, डॉ. सी. पी. जोशी और शांतिलाल चपलोत भी मंचासीन रहे। कार्यशाला में अतिथियों ने लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा बनाए रखने और सदन में स्वस्थ, सार्थक व मर्यादित चर्चा के महत्व पर बल दिया। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा केवल कानून बनाने की जगह नहीं, बल्कि समाज के हितों पर विचार करने और लोकहित में दिशा तय करने का मंच है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनप्रतिनिधियों को संवाद की मर्यादा बनाए रखने के साथ-साथ जनविश्वास की कसौटी पर भी खरा उतरना होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा सदन में निहित होती है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने व्यवहार, वक्तव्यों और बहस की भाषा को संयमित करें ताकि जनप्रतिनिधि संस्थाओं की गरिमा बनी रहे। पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और डॉ. सी. पी. जोशी ने अपने अनुभव साझा करते हुए सदन की बदलती कार्यशैली, चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सदन का स्तर उच्च बनाए रखना केवल सत्ता पक्ष की नहीं, बल्कि पूरे सदन की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश सोडाणी, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कर्नाटक, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत सहित शिक्षा जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
कार्यशाला में लोकतांत्रिक मूल्यों, संवाद की गुणवत्ता, और विधानसभा की बदलती भूमिका पर सारगर्भित चर्चा हुई। उपस्थित अतिथियों ने इस प्रकार के आयोजनों को समय की आवश्यकता बताते हुए युवाओं और जनप्रतिनिधियों के लिए उपयोगी बताया।

Exit mobile version