24 News Update Udaipur. पूर्बिया कलाल समाज की बैठक में समाज सुधार व विकास के कई निर्णय लिए जब महिला शक्ति समाज में आगे आ कर समाज सुधार की बात करतीं हैं तो उस समाज के विकास कि सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इससे बढ़िया समाज सुधार और महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण नहीं हो सकता है। बैठक में एक स्वर में सभी महिलाओं ने कहा की मांगलिक कार्यों में पेरावणी न पहनेगी और न ही पहनाएंगे।पेरावणी पियर पक्ष से केवल सगा भाई,बहिन व मामीया ससुर हीं लाएंगे। बाकी सभी लोग नकद राशि लिफाफे में पैक कर दे सकेंगे। महिलाओं का कहना है की पेरावणी में अनावश्यक कपड़े आते हैं जो अलमारी की शोभा बढ़ाते हैं जबकि नकद राशि आने से कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग मिलेगा। उपस्थित सभी महिलाओं ने हाथ खड़े करके समर्थन दिया।
परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने से समाज सवा ग्यारह महीने तक आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम होते रहते हैं ।जिससे परिवार को आर्थिक हानि होती है और समय बर्बाद होता है, अपने काम धंधे में ज्यादा समय नहीं दे पाने से आर्थिक हानि होती हैं। रिश्तेदारों को भी समय निकालकर कार्यक्रम में जाना होता है जिस समय और आर्थिक नुकसान दोनों ही होते हैं इसलिए समाज में निर्णय लिया है मृत्यु के बाद सभी कार्यक्रम सवा महीने में समाप्त कर दिए जाएं।
मृत्यु के बाद बाहरवें के दिन धूप में घंटो लग जाते हैं । जिससे दूसरे कार्यक्रम में देरी हो जाती है और पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। इसलिए सामूहिक निर्णय लिया गया की बाहरवें का धूप केवल परिवार के सदस्य ही देंगे।
सज्जादान और बहन कुंवाईयों का कार्यक्रम पूर्व से बंद है फिर भी कुछ लोग कर देते हैं जिससे समाज में गलत मैसेज जाता है इसलिए सज्जादान व बहिन कुंवाइयो के कार्यक्रम पर शक्ति के साथ पाबंदियां लगाई जाती हैं। और बचत राशि का उपयोग गायों के लिए चारा व पानी की प्याऊ पर किया जा सकता है। बैठक में महिलाएं पुरुष एवं नवयुगको ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया । बैठक की अध्यक्षता नरेश पूर्बिया अध्यक्ष पूर्बिया कलाल समाज ओंगणा ने की। मुख्य अतिथि प्रभू लाल पूर्बिया अध्यक्ष पूर्बिया समाज झाड़ोल थे। अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि समाज के विकास में महिलाओं एवं नवयुवकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। समाज की जागरूक महिलाओं की पहल पर कई सामाजिक कुरीतियों पर पाबंदियां लगाई और समाज विकास की चर्चा की गई। समाज द्वारा विवाह के 6 जोड़े होने पर ओंगणा में सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। समाज में नव युवक – युवतियों के केरियर बनाने के चक्कर में देरी से शादियां हो रही है। जो समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। इसलिए सभी को अपने बच्चों की शादी सही समय पर करवा देनी चाहिए। शादी और केरियर दोनों ही आवश्यक चीज है परंतु शादी के बाद भी केरियर बना सकते हैं। अपने बच्चों को अच्छे संस्कारवान बना कर शिक्षित करने से ही समाज का विकास होता है। बैठक का संचालन सचिव विनोद पूर्बिया ने किया। बैठक में रामचंद्र, नोजी राम,प्रकाश, विपुल विजेंद्र, मुकेश,दालीचंद ,रोशन लाल, नंदलाल, महावीर, मनोज, कमल, पंकज, भीलू लाल, जगदीश, तरुण, त्रिलोक, भूपेंद्र, अशोक , भेरूलाल ,ओम प्रकाश, सुरेश,किर्तेश, हिम्मत,मोहन,ललीत, पृथ्वी राज, लोकेश,खूबीलाल, नरेश कुमार, खेमराज व हेमंत पूर्बिया सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। महिला संगठन से सुगन बाई, दौलत देवी,प्रमीला, चंदा देवी, ममता, गायत्री, संतोष देवी, लीला देवी, कोमल,निमा, , हेमलता, जशोदा, बबीता देवी, कंचन देवी पूर्बिया सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.