संघर्ष समिति की बैठक में नए साल में नई रणनीति पर होगा काम
24 News Update शाहपुरा. शाहपुरा जिला नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ संघर्ष का नया अध्याय लिखने के लिए संघर्ष समिति नए साल में नई रणनीति पर काम करेगी यह व्यक्तव्य जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने मंगलवार शाम को न्यायालय परिसर में आयोजित संघर्ष समिति की बैठक में कहें। बैठक में सर्व सम्मति से विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई जिसमे आगामी 17 जनवरी 2026 विशाल बैठक आयोजित करने की सहमति बनी जिसमे आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए अध्यक्ष और संयोजक के बाद कार्यकारिणी का विस्तार करने और नए सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रॉपर्टी संगठन के अध्यक्ष अजय मेहता ने पूरे जिले से मुख्यमंत्री को अपने वादे को याद दिलाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाने की बात कही। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिल व्यास ने आंदोलन में नई गतिविधियों को जोड़कर आंदोलन को निरंतर रखने पर जोर दिया। किसान संघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ओझा ने कहा कि आगामी निकाय और पंचायतीराज चुनावो से पहले जन जाग्रति के लिए पम्पलेट पूरे जिले में बटवाने का प्रस्ताव रखा। प्रॉपर्टी संघ के नूर मोहम्मद ने आगामी निकाय और पंचायतीराज चुनावो में जिले का समर्थन करने वाली पार्टी को मदद देने अथवा संघर्ष समिति की ओर से चुनाव लड़वाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर सोलंकी, स्टाम्प वेण्डर संघ अध्यक्ष भगवान सिंह यादव, कांग्रेस नेता अविनाश शर्मा, सेवानिवृत कोष अधिकारी उदय लाल बैरवा, हाजी उस्मान छिपा, सत्यनारायण पाठक, विनीत बुनकर, प्रवीण पारीक, रज्जाक मोहम्मद देशवाली, धनराज जीनगर, लक्ष्मीनारायण कोली, अधिवक्ता योगेंद्र सिंह भाटी, किशन लाल कहार, नाहर सिंह बंजारा, नजीर मोहम्मद, वेदप्रकाश धाकड़, मदन लाल कंडारा, अभय गुर्जर आदि मौजूद थे।

