24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर सहित आस-पास क्षैत्र में आज से प्रारम्भ हो गई डाडीयो की खनखनाहट नवरात्री स्थापना को लेकर सोमवार को शुभ मुहूर्त में पंडितो के मंत्रोच्चार के साथ गरबा स्थलो व माताओं के मंदिरो में विधि विधान से घट स्थापना हुई वही देर रात से डाडीयो की झक्कार प्रारम्भ हुई।
नगर के कालिका माता मंदिर,श्रीपीपा क्षत्रीय दर्जी समाज के पिपली चौक द्वाराकाधिश मंदिर परिसर पुलिस थाना परिसर में माताजी मंदिर परिसर,कंसारा चौक, वरददायिनी माता मंदिर, पिपली चौक, गर्ग बस्ती, खोडिय़ार माता चौक,गामठवाडा गणेश चौक, पुनर्वास कॉलोनी के गणेश चौक,नगर के गमलेश्वर महादेव भद्रकाली माता मंदिर में शुभ मुहूर्त में पण्डीत के विधि विधान व मन्त्रोच्चार के साथ भक्तो की उपस्थिती में घट स्थापना की गई। साथ ही शारदीय नवरात्रि महोत्सव को लेकर नगर के स्थानो व आस-पास टामटिया, हडमाला,गोवाड़ी, नन्दौड़,वरदा, नयागांव,जेठाणा,भीलूड़ा, ठाकरडा, वरसिंगपुर, सामलिया, ख्रडगदा, पाडवा, हडमाला, वणौरी, ठाकरडा, एवं कांठल ग्रामीण क्षैत्र में घट स्थापना गरबा रास देर रात से प्रारम्भ हुए साथ ही गरबा स्थलो को रंगीन पन्नीयो व लाईट डेकोरेशन से सजाया गया। सहित गांवों में गरबा रास प्रारम्भ हुआ नवरात्रि को लेकर देवी स्थानकों व लोक देवता स्थानकों पर नवरात्रि के तहत विशेष पूजा अनुष्ठड्ढान एवं धार्मिक आयोजन का आयोजन प्रारम्भ हुआ। नगर के निकट्वती भीलूड़ा के मालवाड़ा फला नई बस्ती स्थित वीर शक्ति सिंह गुर्जर कल्याण धाम व वरदा काली कल्याण धाम पर शारदीय नवरात्रि मेला प्रारम्भ हुआ जिसमें आसपास गांव से लोगो ने भारी संख्या में भाग ले रहे है साथ ही अष्ठमी पर हवन होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.