24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। अमर शहीद प्रकाश समिति, उदयपुर द्वारा शनिवार को शहीद प्रकाश चौहान की 14वीं पुण्यतिथि पर साईफन चौराहे (अब शहीद प्रकाश चौराहा) पर विशाल पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद सामर, प्रदेश संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ, उदयपुर रहे जबकि अध्यक्षता उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथियों में कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, देबारी मंडल अध्यक्ष, मोहनलाल डांगी (बड़गांव मंडल अध्यक्ष एवं लखावली सरपंच) आदि शामिल रहे।
प्रमोद सामर ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद प्रकाश ने कर्तव्यपालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, और उनके बलिदान से ही आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि शहीद प्रकाश ने सर्वोच्च बलिदान देकर उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया।
शहीद की मूर्ति स्थापना की मांग
समिति अध्यक्ष इंजीनियर शैलेन्द्र चौहान ने कहा कि शहीद के परिवार को पैकेज तो मिल गया, लेकिन अब तक विद्यालय और चिकित्सालय का नामकरण शहीद प्रकाश के नाम पर नहीं हुआ है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि 14 वर्षों के बाद भी शहीद की मूर्ति नहीं लगाई गई है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि शहीद प्रकाश की मूर्ति शीघ्र ही साईफन चौराहे पर स्थापित की जाए।
उपस्थित गणमान्य नागरिक
इस अवसर पर भाजपा देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, पुरी बाबा, बेदला गांव के विजय सिंह चौहान, मंडल महामंत्री भाजपा सुरेश प्रजापत, मुस्लिम महासभा से प्यारे मियां, कनवर निमावत, जितेंद्र नीमावत, पी.एस. खींची, फतेह सिंह चौहान, विक्रांत निमावत, सूरज तंवर, लाडूलाल मोगिया, लोकेश निभावत, दिलीप बागड़ी, सत्यनारायण बागड़ी, प्रभुलाल सामरिया, रवि प्रकाश श्रीमाली, विजय औदिच्य, यशवंत सामरिया, अशोक वांवला, सुरेश वांवला, रवि सोलंकी, सत्यनारायण शर्मा, उमेश निमावत, मुकेश तंवर, ओमप्रकाश तंवर, आकाश तंवर, दलपत सिंह, अमृतलाल शर्मा, अनिल शंकर शर्मा, नरेंद्र सिंह चौहान, दीपक दशोरा, दीवाकर सनाढ्य, मुकेश प्रजापत, परमेश्वर सनाढ्य, अशोक सोलंकी, कालूलाल सोलंकी, विनोद तंवर, अजय वांवला, नकुल बागड़ी, अबालाल दाहीमा, मुकेश दाहिमा, लोकेश दाहिमा, कैलाश बागड़ी, परशुराम सोलंकी, विनोद खींची, चंद्रप्रकाश चंदेरिया, क्षितिज निमावत, मोहन सोलंकी, सुरेन्द्र सोलंकी, हितेष, मोहित, दिव्यांशु सहित शहर व ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भगवान प्रकाश चौहान ने किया तथा धन्यवाद महेन्द्र खींची द्वारा ज्ञापित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.