24 News Update उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की मेजबानी में पहली बार हो रहे वृहत्त स्तर पर आगामी 03-06 फरवरी तक आयोजित वेस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता को लेकर गुरूवार को विश्वविद्यालय के सभागार में चेयरपर्सन प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं गोवा के 127 विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के 1500 से अधिक खिलाड़ी एवं कोच भाग लेंगे, जिन्हें शहर की विभिन्न होटलों में ठहराया जायेगा। शनिवार से खिलाड़ियों का आगमन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दायित्व सौपा गया है। रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेंड पर 24 घंटे संस्थान के कार्यकर्ता खिलाडियों के गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था देखेंगे।
रजिस्ट्रार डॉ.एन.एन.सिंह राठौड़ ने बताया कि मैंच का शुभारंभ 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे संस्थान के महाराणा प्रताप खेल मैदान पर होगा। प्रतियोगिता से पूर्व पांचों राज्यों से आये खिलाड़ियों की ओर से मार्च पास्ट किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में अधिक टीमों के भाग लेने पर बीएन विश्वविद्यालय के इंडोर एवं आउटडोर खेल मैदान के अतिरिक्त शहर के अन्य मैदान जिसमें फतेह सीनियर विद्यालय, एवं एमबी कॉलेज के अटल बिहारी वाजपेयी इनडोर में व्यवस्था की गयी है, जिसमें देर रात मैंच तक प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन की व्यवस्था रहेगी। 2 फरवरी को मैंच रेफरी एवं कोच की बैठक रहेगी जिसमें आयोजित प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया जायेगा एवं प्रतियोगिता का अंतिम प्रारूप तैयार होगा।
बैठक में शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय समिति के चेयरमेन करणसिंह चुण्डावत, विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. चेतनसिंह चौहान, विवि स्पोर्टस बाॅर्ड के चेयरमेन डाॅ. अभिमन्यु सिंह राठौड़,सचिव डाॅ. हितेष रावल, प्रो. रेणु राठौड़, डाॅ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत, डाॅ.भूपेन्द्र सिंह चैहान, डाॅ. रजनी अरोड़ा, डाॅ. जयसिंह बागेला सहित विश्वविद्यालय के समसत अधिष्ठाता एवं निदेशक उपस्थित थे। पीआरओ डाॅ.भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने यह जानकारी दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.