24 News Udpate उदयपुर। वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने सोमवार को डबोक स्थित विधायक निवास पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थायी जल समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उदय सागर के जल को नहरों के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न गांवों तक पहुंचाने की रूपरेखा पर गंभीरता से विचार किया गया।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने उपलब्ध नक्शों और संभावित नहर मार्गों का प्रस्तुतीकरण किया। विधायक डांगी ने निर्देश दिए कि उदय सागर से निकलने वाली नहरें डबोक, महाराज की खेड़ी, नाकरी तालाब, नवानिया, मेनार, गुपड़ी, मजावड़ा, मोड़ी, बग्गड़, अडिदां, बाठेड़ा, खेरोदा, अमरपुरा खालसा, भोपा खेड़ा, धावड़िया, नागलिया सहित कई गांवों से होकर भींडर तक पहुंचें, ताकि पूरे क्षेत्र को स्थायी जल सुविधा मिल सके।
विधायक डांगी ने कहा कि लंबे समय से यह क्षेत्र जल संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में उदय सागर से नहरों का नेटवर्क तैयार होने पर बड़ी आबादी को स्थायी राहत मिलेगी और कृषि, पेयजल तथा स्थानीय जल स्रोतों को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को जल्द सर्वे पूर्ण कर विस्तृत प्रपोजल तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए, ताकि नहर निर्माण की स्वीकृति शीघ्र मिल सके और कार्य समयबद्ध रूप से शुरू हो सके। बैठक में जल संसाधन विभाग उदयपुर के अधिकारी अजय सिंह गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.