
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। सिंधी युवाओं के विभिन्न संगठनों के साझा मंच सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति की रविवार को झूलेलाल भवन में आयोजित बैठक में समाजसेवी विजय आहुजा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सिंधी समाज के 30 संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक राय से समाजसेवी विजय आहुजा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने हर्षध्वनि के साथ समर्थन किया। इसके बाद आहुजा का विभिन्न युवा संगठनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
विजय आहुजा ने 24 न्यूज अपडेट से बातचीत में बताया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा तथा समाज हित में संगठन की ओर से किए जा रहे विभिन्न कार्यों को निरंतर रखते हुए नए सेवा कार्यों को भी सभी युवाओं के सहयोग से संपन्न किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश राजानी ने की। उन्होंने संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, उसके बाद चुनाव की घोषणा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से विजय आहुजा को तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन प्रतापराय चुघ, हरीश राजानी, मनोज कटारिया, किशोर जांबानी, हेमंत गखरेजा, उमेश नारा, प्रकाश चंदानी, युवा अध्यक्ष राहुल निचलानी, मनीष गुरानी, प्रेम तलरेजा, महेश बजाज, मुकेश खिलवानी, भरत खत्री, राजेश खत्री, जितेंद्र कालरा, चंद्रप्रकाश मंगवानी सहित पंचायतों के अध्यक्षों ने आहुजा का स्वागत किया।
इस संगठन का ध्येय समाज के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़कर सेवा कार्यों का सफल संपादन करना है।

“सेवा परमो धर्मः”
आहुजा ने बताया कि संगठन की ओर से जो सेवा कार्य किए जाते हैं, उनमें हर साल दो से तीन विभिन्न मोहल्लों में ब्लड डोनेशन कैंप, क्रिकेट टूर्नामेंट, चेटीचंड के सात दिवसीय समारोह में सभी संगठनों के युवाओं की भागीदारी, स्नेह मिलन, महिलाओं का सम्मान समारोह, कानूनी परामर्श शिविर, सामूहिक विवाह समारोह आदि शामिल हैं।
गौरतलब है कि विजय आहुजा वर्तमान में भाजपा मंडल अध्यक्ष, बिलाचिस्तान पंचायत के महासचिव और झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यकाल में यह प्रयास रहेगा कि—
- चेटीचंड के जुलूस में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो।
- हर युवा संगठन की झांकी निकले।
- सामूहिक विवाह समारोह में युवा बढ़-चढ़कर भाग लें।
- हर संगठन की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया जाए।
- वृद्धावस्था पेंशन शिविर सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए निःशुल्क कैंप आयोजित किए जाएं।
- 65 वर्ष से अधिक आयु के समाजजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
- ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाए।
- एकल नारी, विधवा पेंशन, पालनहार, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संगठन स्तर पर जोड़ते हुए सुविधाएं प्रदान की जाएं।
आहुजा ने यह भी कहा कि उनका ध्येय बाहर पढ़ रहे युवाओं को समाज से सक्रिय रूप से जोड़ना है, ताकि वे समाज के विकास में योगदान दे सकें। साथ ही, महिला संगठनों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का संदेश देना भी संगठन की प्राथमिकता रहेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.