24 News Update उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), उदयपुर के लिए यह अत्यंत गौरव, सम्मान और प्रेरणा का क्षण है कि विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. राजश्री रामावत को विश्व कप विजेता भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में अहम भूमिका निभाने का अवसर मिला है। अपने समर्पण, अथक परिश्रम और सेवा भावना के बल पर उन्होंने न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे देश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
ऐतिहासिक उपलब्धि के दौरान डॉ. राजश्री रामावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने का गौरव प्राप्त हुआ।
कुलपति का संदेश: विद्यापीठ की मूल्य-आधारित शिक्षा का जीवंत उदाहरण
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (कर्नल) शिवसिंह सारंगदेवोत ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. राजश्री रामावत की सफलता विद्यापीठ की मूल्य-आधारित शिक्षा, अनुशासन और सेवा भावना का सजीव प्रमाण है।
उन्होंने कहा, “डॉ. राजश्री ने यह सिद्ध कर दिया है कि राजस्थान विद्यापीठ की बेटियां वैश्विक मंच पर भी अपनी प्रतिभा, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से विशिष्ट पहचान बना सकती हैं। उनकी उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों, विशेषकर फिजियोथेरेपी, खेल चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान से जुड़े छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। विश्वविद्यालय को उन पर गर्व है।”
विद्यापीठ की मेधावी पूर्व छात्रा
फिजियोथेरेपी विभाग के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि चम्पालाल रामावत की सुपुत्री डॉ. राजश्री रामावत, राजस्थान विद्यापीठ के संघटक फिजियोथेरेपी विभाग (2008 बैच) की मेधावी पूर्व छात्रा हैं। वर्तमान में वे भारतीय महिला एवं पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम के विश्व कप विजेता बनने में खिलाड़ियों की फिटनेस, चोट प्रबंधन और रिकवरी के क्षेत्र में डॉ. राजश्री की भूमिका अत्यंत सराहनीय और निर्णायक रही है। डॉ. राजश्री रामावत ने करियर की शुरुआत वापी में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में करते हुए चार वर्षों तक सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने क्लिनिकल अनुभव के साथ-साथ स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी में विशेष दक्षता हासिल की। वर्ष 2023 में उन्हें भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया गया। पिछले डेढ़ वर्षों से वे भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम के साथ भी फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्य कर रही हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.