Site icon 24 News Update

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 3245 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क परीक्षण

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 9 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत राज्यभर में 9 तारीख को आयोजित कार्यक्रम में सभी गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच, परामर्श और आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई।
आज 140 चिकित्सा संस्थानों पर कुल 3245 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई। इस अवसर पर राज्य सरकार की मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी के लिए सरकारी और पंजिकृत निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भी भेजा गया।
डॉ. बामनिया ने बताया कि हर महीने 9 तारीख को आयोजित इस अभियान में गर्भवती महिलाओं की ब्लड, यूरिन, हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांच निशुल्क की जाती है। संभावित और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उच्च चिकित्सा संस्थानों पर भेजा जाता है, ताकि प्रसव के दौरान किसी भी जटिलता से बचा जा सके।
साथ ही महिलाओं को स्तनपान, पोषण, टीकाकरण, पोषक आहार, आयरन और कैल्शियम विटामिन लेने के लिए जागरूक किया गया। अभियान का उद्देश्य सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करना और माताओं तथा शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।

Exit mobile version