24 News Update निंबाहेड़ा कविता पारख. जे.के. सीमेंट वर्क्स, निम्बाहेड़ा व मांगरोल एवं लायंस क्लब के तत्वाधान से कृषि उपज मंडी निम्बाहेड़ा मे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में नागरिकों को जूट बैग व पौधे का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दैनिक जीवन मे पॉलिथीन के प्रयोग को रोका जा सके, जिससे जगह जगहो पर पॉलिथीन का कचरा नही बिखरे। यह कार्यक्रम जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
जे. के. सीमेंट निम्बाहेड़ा के टेक्निकल हैड राजेश सोनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग बहुत बढ़ गया है। इन प्लास्टिक व पॉलिथीन का जो कचरा है ये हमारे वातावरण को बहुत दूषित कर रहा है। जे.के. सीमेंट द्वारा वितरित ये जुटे बैग कुछ हद तक पॉलिथीन व प्लास्टिक के प्रयोग को रोकेंगे। जे.के.सीमेंट निम्बाहेड़ा के एच. आर.हेड प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जे. के. सीमेंट कई प्रकार की सामाजिक गतिविधियो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व स्वछता को बड़ावा देने के लिए इस तरह के प्रयास करता आया है और आगे भी करता रहेगा।
जे. के. सीमेंट से सी.एस.आर.हैड राहुल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जे.के. सीमेंट निम्बाहेड़ा सिर्फ प्लास्टि व पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने की एक पहल कर रहा है। निम्बाहेड़ा क्षेत्र के नागरिक बाजार से जब भी समान खरीदने जाए तो कपड़े से बने हुए या इन जूट बैग का प्रयोग करते रहे और दुकानदारों से पॉलिथीन न मांगें।
यह कार्यक्रम न केवल जागरूकता फैलाने में सफल रहा बल्कि कार्यक्रम ने पर्यावरण सरक्षण के लिए छोटे-छोटे मगर महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब से नानालाल भूतड़ा, सुनील डुंगरवाल, वी.के.माहेश्वरी, डॉ.जे.एम.जैन, विजय आगार, आर. के. रायपुरिया, ललित शारदा,अरविंद मूंदड़ा, शुभम चपलोत एवं अन्य लायंस सदस्य उपस्थित थे।
जे. के.सीमेंट वर्क्स एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नागरिकों को जूट बैग के साथ पौधे बांटे

Advertisements
