24 News Update शाहपुरा. शहर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा संचालित “न्याय आपके द्वार” अभियान के तहत भीलवाड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी की अध्यक्षता मे एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमा चौहान द्वारा अधिवक्ताओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान अधिवक्ताओं से जन उपयोगी सेवाओं से वंचित व्यक्तियों को इस अभियान की जानकारी देने एवं इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करने हेतु सहयोग चाहा गया।
जिससे आमजन को अपने अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी हो व आमनागरिक अपने गली मोहल्ले मे फैल रही गंदगी, खराब सड़के व नालिया, अत्यधिक पानी व लाइट बिल, हॉस्पिटल की सुविधा मे अव्यवस्था, शैक्षिक संस्था से जुडी सेवाओं मे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नागरिक पहचान पत्र के साथ प्रार्थना पत्र मे समस्या का विवरण लिखकर दे सकते है। उन समस्याओ को स्थाई लोक अदलात के माध्यम से निस्तारण करवाया जायेगा।
अतः इस प्रकार सफल बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बार अध्यक्ष आशीष पालीवाल, एवं अन्य अधिवक्तागण त्रिलोकचंद नोलखा, रामप्रसाद जाट, नमन ओझा, अनिल शर्मा, अंकित शर्मा, चावण्ड सिंह, अक्षयराज रेबारी, दुर्गालाल राजौरा, दीपक पारीक, हितेष शर्मा, नाहर सिंह, कमलेश मुंडेतियाँ आदि उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.