24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने ऑपरेशन पृथ्वी के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री का परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से डेटोनेटर, फ्यूज वायर और बैटरी संचालित मशीन बरामद की गई है। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गठित टीम — एएसआई शंकरलाल, हेड कांस्टेबल प्रकाशचंद्र, कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह, योगेश, भीमराज, अजयराज सिंह, विपिन, राजपाल सिंह, रोशन और अल्पेश — ने नाकाबंदी के दौरान कोकापुर-मोवाई रोड पर एक ट्रैक्टर को रोका, जिसके पीछे कम्प्रेसर जुड़ा हुआ था। तलाशी में ट्रैक्टर चालक हरिश (22) पुत्र जीवा डेंडोर निवासी मोदरा छोटा के पास से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में सुपर पावर-90 कंपनी के 60 जिलेटिन गुल्ले, ब्लास्टिंग हेतु बैटरी संचालित मशीन और लाल फ्यूज वायर मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामग्री जब्त कर ली।
ऑपरेशन पृथ्वी के तहत अवैध विस्फोटक सामग्री ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार, डेटोनेटर-फ्यूज वायर व बैटरी जब्त

Advertisements
