24 News Update उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर इन दिनों आभूषणों की जगमगाहट से और भी खास हो गई है। भट्ट जी की बाड़ी स्थित जी.एफ. 26 पर प्रतीक ज्वैलर्स की ओर से आयोजित “विंटेज ज्वेलरी एग्ज़ीबिशन” 14 अगस्त से जारी है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं। यह प्रदर्शनी 19 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी में विंटेज ज्वेलरी, मॉर्गनाइट व एक्वामरीन ज्वेलरी, मल्टी-कलर सफायर, एमरल्ड और रूबी सेट्स, पोल्की व जड़ाऊ ब्राइडल ज्वेलरी, टैंज़नाइट कलेक्शन समेत कई दुर्लभ और आकर्षक कलेक्शन प्रदर्शित हैं। इसके साथ ही चांदबाली, झुमके, रत्नजड़ित अंगूठियां, हार, ब्राइडल सेट्स, ब्रेसलेट, चूड़ियां व आधुनिक डिज़ाइन के दैनिक आभूषण भी आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष यशवंत जी आंचलिया ने कहा—“प्रतीक ज्वैलर्स ने हमेशा उदयपुर में नए प्रयोग किए हैं। 90 के दशक में नरेंद्र सिंघवी जी ने जब आधुनिक शोरूम की पहल की, तो उन्होंने आभूषण उद्योग को नई पहचान दी। आज इस विंटेज एग्ज़ीबिशन में जो संग्रह प्रस्तुत किया गया है, उसके बाद उदयपुरवासियों को शादी या बड़े अवसरों पर खरीदारी के लिए जयपुर, दिल्ली या मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं है। इतना बेहतरीन कलेक्शन अब यहीं उदयपुर में उपलब्ध है।” उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र सिंघवी ने सिल्वर पर डायमंड और रत्नों की अभिनव जड़ाई जैसे प्रयोग कर न केवल उदयपुर, बल्कि पूरे देश में शहर की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। आज मुंबई जैसे महानगरों में भी उनके कलेक्शन की सराहना हो रही है। यह गर्व का विषय है कि उदयपुर के ज्वैलर्स राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
कला, परंपरा और आधुनिकता का संगम
प्रतीक ज्वैलर्स के डायरेक्टर्स नरेंद्र सिंघवी, प्रतीक सिंघवी और अनमोल सिंघवी ने कहा कि यह प्रदर्शनी केवल आभूषणों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि कला, परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम है, जो हर आगंतुक के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।
उदयपुर में “विंटेज ज्वेलरी एग्ज़ीबिशन” ने जीता हर दिल का प्यार, 19 अगस्त तक देखने का मौका

Advertisements
