24 News Update उदयपुर। जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और लंबे समय से फरार चल रहे नरेश हरिजन पर अब पुलिस ने शिकंजा और कड़ा कर दिया है। उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने नरेश की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। इससे पहले एसपी उदयपुर की ओर से उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था, जिसे निरस्त कर नई राशि तय की गई है।
37 मुकदमों में नाम, वर्षों से फरार
हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन पुत्र श्यामलाल हरिजन, निवासी मकान नंबर 555 नाड़ा खाड़ा, सूरजपोल (हाल समता नगर, थाना सुखेर) पर कुल 37 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
वह थाना सूरजपोल में दर्ज प्रकरण संख्या 144/25 में धारा 55, 111(2)(B), 111(3), 114(4) बीएनएस
तथा 3/25, 25(7), (1), 25(6) आर्म्स एक्ट के तहत लंबे समय से वांछित चल रहा है। पुलिस के कई प्रयासों और लगातार दबिश के बावजूद आरोपी हर बार लोकेशन बदलकर फरारी बनाए हुए है।
IG ने घोषित किया 50 हजार का इनाम
अभियुक्त की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए IG उदयपुर रेंज ने घोषणा की है कि—
“नरेश हरिजन को बंदी बनाने, बंदी करवाने अथवा उसकी सही सूचना उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।” पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
जिले की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल
नरेश हरिजन पिछले कई महीनों से पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। आर्म्स एक्ट से लेकर हिंसक अपराधों तक उसके विरुद्ध कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसके पकड़े जाने से जिले में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.