24 News Update उदयपुर। उदयपुर के लिए खेल जगत से गौरवपूर्ण खबर सामने आई है। उत्तराखंड के बाजपुर (नैनीताल) में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान पुरुष टीम में उदयपुर के दो होनहार खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
जिला कबड्डी संघ उदयपुर के सचिव मुकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुरुष कबड्डी टीम में उदयपुर के गुलशन भोई एवं आफताब खान को शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों के चयन से जिले के खेल प्रेमियों और कबड्डी जगत में खुशी की लहर है। राजस्थान टीम में उदयपुर के खिलाड़ियों के चयन पर जिला कबड्डी संघ उदयपुर के संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनूजा, आयोजन सचिव जालमचंद जैन, सत्यनारायण सिंह एवं श्याम सुंदर शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि गुलशन भोई और आफताब खान राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और उदयपुर का नाम रोशन करेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.