24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देशानुसार, कांग्रेस पार्टी पूरे देश में “संविधान बचाओ अभियान” के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है। इस अभियान के अंतर्गत जयपुर में 28 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय रैली सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। अभियान के अगले चरणों में 3 से 10 मई 2025 तक जिला स्तरीय रैलियां, 11 से 17 मई 2025 तक विधानसभा स्तरीय रैलियां, और 20 से 30 मई 2025 तक घर-घर संपर्क अभियान आयोजित किया जाएगा। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए महत्वपूर्ण तैयारी बैठक 7 मई 2025 को प्रातः 11 बजे कृष्णा ट्रैवल्स, सब सिटी सेंटर, सवीना, उदयपुर में आयोजित कर रही हैं पहले यह बैठक सूरजपोल स्थित कार्यालय में प्रस्तावित थी, लेकिन अब स्थान परिवर्तन कर सवीना में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने दी।
बैठक की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त “संविधान बचाओ अभियान” के जिला प्रभारी दिनेश खोड़निया (एआईसीसी सदस्य) करेंगे। बैठक में विधानसभा स्तर पर नियुक्त प्रभारियों सहित विभिन्न वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसमें एआईसीसी और पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, सांसद और विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद और विधायक, जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी, नगर निकाय और पंचायती राज के प्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों (सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई) के अध्यक्ष और कार्यकर्ता, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, पंच और सरपंच शामिल होंगे। सभी से अपने साथियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आह्वान किया गया है। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने बताया कि यह अभियान संविधान और लोकतंत्र की रक्षा, सामाजिक न्याय, और संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और रैलियों व संपर्क अभियानों को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.