Site icon 24 News Update

उदयपुर : झीलों के शहर में अब रात में भी होगी सफाई, नाइट शिफ्ट का शुभारंभ

Advertisements

24 News update उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में अब रात के समय भी सफाई व्यवस्था संचालित होगी। शहर के दर्शनीय स्थलों और भीतरी इलाकों में सफाई के लिए नाइट शिफ्ट व्यवस्था का शुभारंभ मंगलवार रात जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, एडीएम दीपेंद्र सिंह, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण और अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) लखनलाल बैरवा सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कलक्टर नमित मेहता ने इस पहल को शहर की स्वच्छता व्यवस्था के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि रात्रिकालीन सफाई से पर्यटन स्थलों एवं मुख्य बाजार क्षेत्रों की स्वच्छता बनी रहेगी और आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

इस नई व्यवस्था के तहत नगर निगम की टीम अब नियमित रूप से रात्रिकालीन सफाई अभियान संचालित करेगी।

Exit mobile version