उदयपुर। उदयपुर में निर्माण एवं इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी नेक्स्नोज़ निर्माण एक्सपो का आठवां संस्करण 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
आयोजक कमलेश शर्मा के अनुसार इस तीन दिवसीय आयोजन में भवन निर्माण एवं सजावट से संबंधित नवीनतम मटीरियल, तकनीक और नवाचारों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसे प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़ारों वीजिटर्स उदयपुर संभाग से देखने आयेंगे। एक्सपो के साथ-साथ आयोजित होने वाले सेमिनार में उदयपुर सहित देशभर से करीब 100 आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स और इंटीरियर डिज़ाइनर्स भाग लेने जा रहे हैं, जिससे यह आयोजन ज्ञान और अनुभव साझा करने का एक सशक्त मंच बनेगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को हर वर्ष और अधिक सशक्त बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। यह आयोजन उनके अपने शहर उदयपुर और अपने पेशे के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि उदयपुर के स्थानीय पेशेवर मित्रों और सहयोगी कंपनियों का भरपूर सहयोग मिलने से यह आयोजन हर वर्ष सफल हो पाता है। आयोजन के पहले दिन शाम को कार्यक्रम स्थल पर ही एक विशेष सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें उदयपुर के कुछ प्रमुख उद्यमी एवं लघु उद्योग भारती के सदस्य शामिल होंगे। इस सेमिनार में वंडर सीमेंट से परमानंद पाटीदार और निखारा मार्बल से प्रभास राजगड़िया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सेमिनार में स्थानीय निर्माण उद्योग से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी तथा यह विचार किया जाएगा कि किस प्रकार युवा वर्ग को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। प्रदर्शनी में भगवान विश्वकर्मा की एक विशेष झांकी भी प्रस्तुत की जा रही है। हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना जाता है, अतः यह सम्पूर्ण आयोजन उन्हें समर्पित है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.