आतंकी घटनाओं की रोकथाम और देश में शांति का संदेश लेकर करेंगे पैदल यात्रा
उदयपुर।
उदयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सबलपुरा निवासी कैलाश पटेल एक बार फिर देश में शांति, एकता और आतंकी घटनाओं की रोकथाम का संदेश लेकर एक अनूठी पहल करने जा रहे हैं। वे 25 नवंबर को उदयपुर से माता वैष्णो देवी तक की 1400 किमी से लंबी पैदल यात्रा पर निकलेंगे। पटेल उदयपुर के बेदला माता मंदिर से दर्शन करके अपनी यात्रा की की शुरुआत करेंगे वह नाथद्वारा राजसमंद खाटूश्याम जी सालासर जी होते हुए वैष्णो देवी जाएँगे ।
यह यात्रा उनके लिए नई नहीं है—वर्ष 2019 में भी वे इसी मार्ग को पैदल तय कर चुके हैं, और अब 2025 में वे इसे और बड़े संकल्प के साथ दोहराने जा रहे हैं।
कैलाश पटेल ने बताया कि देश में बढ़ती संवेदनशील घटनाओं और युवाओं में बढ़ती नकारात्मकता को देखते हुए वे यह संदेश देना चाहते हैं कि शांति ही विकास का मार्ग है। उनका मानना है कि जब समाज एकजुट होकर सकारात्मक सोच अपनाएगा, तभी देश में सद्भाव और भाईचारा मजबूत होगा।
इस यात्रा के दौरान वे कई शहरों और कस्बों से गुजरेंगे, जहाँ वे लोगों से संवाद करके आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता, राष्ट्रप्रेम, और मानवता के संदेश को आगे बढ़ाएंगे। उनका कहना है कि यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता का अभियान भी है।
स्थानीय लोगों और मित्रों ने भी उनके इस निर्णय की सराहना की है। कई सामाजिक संगठनों ने इसे युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक कदम बताया है।
कैलाश पटेल की यह पैदल यात्रा आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनने वाली है। उनकी पहल से उम्मीद है कि समाज में शांति, आपसी सद्भाव और मानवीय मूल्यों को और मजबूती मिलेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.