Advertisements
24 News Udpate उदयपुर. सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने अपने एक साल के कार्यकाल पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि BAP एक लूटेरी गैंग बन गई है, जो लोगों में भ्रम फैला रही है। बागीदौरा विधायक के रिश्वत लेते पकड़े जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने बेईमानी का इतिहास रच दिया है।
“आदिवासी विरोधी नैरेटिव” सांसद ने आरोप लगाया कि BAP हिंदू समाज, जनजाति समाज, क्षेत्र का विकास, शिक्षा और महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग “आदिवासी हिंदू नहीं हैं” जैसा नैरेटिव फैला रहे हैं, जो अंग्रेजों और पादरी वेरियर एल्विन की विचारधारा का विस्तार है।

