24 News Update उदयपुर। राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर में युवाओं की एक नई पहल ने उद्यमिता को नई दिशा दी है। स्थानीय युवाओं द्वारा स्थापित उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे (यूआईजी) ने स्टार्टअप्स और निवेशकों को जोड़ने के उद्देश्य से यूआईजी इन्वेस्टर्स इग्नाइट कार्यक्रम की घोषणा की है। यह आयोजन शनिवार, 20 सितंबर को दोपहर 3 बजे से थर्ड स्पेस में होगा।
यह कार्यक्रम एक एक्सक्लूसिव मीट एंड पिच इवेंट होगा, जहां स्टार्टअप्स अपने प्रोजेक्ट्स को निवेशकों के सामने प्रस्तुत करेंगे। आयोजन में मेंटोरिंग सेशन, नेटवर्किंग अवसर और फंडिंग पिचिंग शामिल रहेंगे।
यूआईजी के सदस्य शुभांग अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर जैसे शहर में, जहां पर्यटन और हेरिटेज मजबूत हैं, स्टार्टअप इकोसिस्टम की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। हाल ही में राजस्थान सरकार की राइजिंग राजस्थान और आई-स्टार्ट पहल के तहत उदयपुर के कई स्टार्टअप्स को फंडिंग मिली है। यह प्रयास स्थानीय उद्यमिता को और मजबूत बनाएगा।
उदयपुर के 15 स्टार्टअप्स होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में उदयपुर के 15 स्टार्टअप्स भाग लेंगे। युवा एंटरप्रेन्योर अपने यूनिक आइडियाज की फंडिंग के लिए इन्वेस्टर्स के सामने पिचिंग करेंगे। इनमें से कई स्टार्टअप्स को पहले से ही राजस्थान सरकार के आई-स्टार्ट के माध्यम से इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और फंडिंग सहायता मिल रही है।
उद्यमिता का नया केंद्र बनने की ओर उदयपुर
झीलों और राजसी विरासत के लिए मशहूर उदयपुर अब उद्यमिता का नया हब बनने की ओर अग्रसर है। यूआईजी समुदाय तेजी से एक ऐसे इकोसिस्टम के रूप में उभर रहा है, जहां नए विचार निवेशकों से जुड़कर स्केल करने का अवसर पा रहे हैं।
यह पहल पूरी तरह से स्थानीय युवाओं द्वारा संचालित है, जिसका मकसद शहर की युवा ऊर्जा को सही दिशा देना है। आयोजन से युवा न केवल फंडिंग हासिल करेंगे, बल्कि संस्थापकों, मेंटर्स और निवेशकों का एक मजबूत नेटवर्क भी तैयार होगा, जो सार्थक बदलाव की राह दिखाएगा।
लेक सिटी में उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे की पहल, 15 स्टार्टअप्स दिखाएंगे आइडिया, मिलेगा मेंटरशिप और फंडिंग का अवसर

Advertisements
