24 News Update उदयपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। फरवरी माह में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर सिटी से चलने वाली प्रमुख रेल सेवा में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उदयपुर सिटी–दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलगाड़ी में द्वितीय शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जा रहे हैं। यह व्यवस्था दिल्ली से उदयपुर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद रहेगी, जहां लंबे समय से वेटिंग की समस्या बनी रहती थी।

रेलवे के अनुसार यह बढ़ोतरी दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा उदयपुर सिटी से 2 फरवरी से 1 मार्च तक लागू रहेगी। इससे उदयपुर के विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और पर्यटक बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे, खासकर उस समय जब पर्यटन और विवाह सीजन के कारण ट्रेनों में लगातार भीड़ बनी हुई है।

उदयपुर के साथ-साथ राजस्थान के अन्य प्रमुख रेल मार्गों पर भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कुल 50 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के 124 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। इनमें स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी, फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, वातानुकूलित कुर्सीयान और साधारण श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।

  1. गाडी संख्या 22471/22472, लालगढ-दिल्ली सराय-लालगढ रेलसेवा में लालगढ से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.02.26 से 02.03.26 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  3. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  4. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक
    02.02.26 से 25.02.26 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.02.26 से 26.02.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  5. गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेषल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.02.26 से 22.02.26 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.02.26 से 23.02.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  6. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 02.02.26 से 23.02.26 तक एवं कोलकाता से दिनांक 05.02.26 से 26.02.26 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  7. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 02.02.26 से 28.02.26 तक 01 वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  8. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.02.26 से 03.03.26 तक 01 द्वितीय शयनयान व 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  9. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक
    02.02.26 से 01.03.26 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.02.26 से 02.03.26 तक 01 द्वितीय शयनयान व 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  10. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  11. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  12. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  13. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  14. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.02.26 से
    27.02.26 तक एवं दादर से दिनांक 02.02.26 से 28.02.26 तक 01 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  15. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.02.26 से 26.02.26 तक एवं दादर से दिनांक 03.02.26 से 27.02.26 तक 01 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  16. गाडी संख्या 04827/04828, भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेषल रेलसेवा में भगत की कोठी (जोधपुर) से दिनांक 07.02.26 से 28.02.26 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.02.26 से 01.03.26 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  17. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.02.26 से 02.03.26 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  18. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  19. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक एवं सियालदाह से दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  20. गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेषल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 07.02.26 से 28.02.26 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.02.26 से 01.03.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  21. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेषल में अजमेर से दिनांक 04.02.26 से
    25.02.26 तक एवं सोलापुर से दिनांक 05.02.26 से 26.02.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  22. गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 04 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  23. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेषल रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 04 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  24. गाडी संख्या 54754/54753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 04 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  25. गाडी संख्या 54756/54755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 04 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  26. गाडी संख्या 54766/54765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 04 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  27. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेषल रेल सेवा में बीकानेर से दिनांक 04.02.26 से 25.02.26 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.02.26 से 26.02.26 तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  28. गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर षिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेषल रेल सेवा में बीकानेर से दिनांक 07.02.26 से 28.02.26 तक एवं साईनगर षिर्डी से दिनांक 08.02.26 से 01.03.26 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  29. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 02.02.26 से 23.02.26 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 06.02.26 से 27.02.26 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  30. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा भगत की कोठी से दिनांक 04.02.26 से 25.02.26 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 07.02.26 से
    28.02.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  31. गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबल डेकर रेलसेवा दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 01 एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  32. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक एवं दिल्ली से दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  33. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  34. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेषल रेलसेवा में हिसार से दिनांक 07.02.26 से 28.02.26 तक एवं तिरूपति से दिनांक 09.02.26 से 02.03.26 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  35. गाडी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  36. गाडी संख्या 19620/19619, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  37. गाडी संख्या 59632/59631, रेवाडी-हिसार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  38. गाडी संख्या 19622/19621, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  39. गाडी संख्या 59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  40. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  41. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में दिनांक 01.02.26 से 28.02.26 तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  42. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में दिनांक 02.02.26 से
    01.03.26 तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  43. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक
    03.02.26 से 02.03.26 तक एवं मथुरा से दिनांक 04.02.26 से 03.03.26 तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
  44. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से दिनांक
    03.02.26 से 02.03.26 तक एवं सवाईमाधोपुर से दिनांक 04.02.26 से 03.03.26 तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
  45. गाडी संख्या 20471/20472, श्रीगंगानगर-पुरी-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक
    01.02.26 से 22.02.26 एवं पुरी से दिनांक 04.02.26 से 25.02.26 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
  46. गाडी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक
    01.02.26 से 28.02.26 तक एवं जयपुर से दिनांक 04.02.26 से 03.03.26 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।
  47. गाडी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 02.02.26 से 01.03.26 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।
  48. गाडी संख्या 54704/54703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 03.02.26 से
    02.03.26 तक एवं बठिंडा से दिनांक 04.02.26 से 03.03.26 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।
  49. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.02.26 से 26.02.26 तक एवं कोलकाता से दिनांक 06.02.26 से 27.02.26 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  50. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.02.26 से 23.02.26 तक एवं बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 03.02.26 से 24.02.26 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading