Site icon 24 News Update

उदयपुर में गुरुनानक जयंती का भव्य आयोजन, गुरुद्वारों में उमड़ी श्रद्धा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शहर में मंगलवार को गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही शहर के सभी गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शबद-कीर्तन और अरदास के साथ दिनभर भक्ति का माहौल बना रहा।
गुरुद्वारों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं बाहर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गुरु नानक जयंती के अवसर पर इस बार भी सिख समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।
सिख समाज के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सलूजा ने बताया कि गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी मानवता और सेवा की प्रेरणा देते हैं। इसी संदेश के साथ समाज ने सेवा भावना के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।

Exit mobile version